Begin typing your search...

‘IC 814: द कंधार हाइजैक’ में बदलाव करने को तैयार नेटफ्लिक्‍स

इस सीरीज में आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे जाने को लेकर विवाद है।

‘IC 814: द कंधार हाइजैक’ में बदलाव करने को तैयार नेटफ्लिक्‍स
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 Sept 2024 10:06 PM IST

वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाइजैक’ को लेकर हुए भारी बवाल के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स शो के आपत्तिजनक कंटेंट में बदलाव करने के लिए तैयार हो गया है। इस सीरीज में आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे जाने को लेकर विवाद है। सीरीज के भारी विरोध के बाद सोमवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को समन जारी कर पेश होने को कहा था जिसके बाद वह मंगलवार को मंत्रालय के अधिकारियों के सामने पेश हुईं।

बदलाव करने के लिए तैयार

अधिकारियों और मोनिका की बैठक में विवाद पर बातचीत हुई। इस दौरान केंद्र सरकार को नेटफ्लिक्स की ओर से कहा गया कि वह वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाइजैक’ के आपत्तिजनक हिस्से में बदलाव करने के लिए तैयार हैं। साथ ही यह भी भरोसा दिलाया गया कि भविष्य में नेटफ्लिक्स पर जो भी फिल्में या वेब सीरीज आएंगी, उसे देश के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही तैयार किया जाएगा।

केंद्र सरकार ने क्या कहा?

इस मामले पर केंद्र सरकार ने कहा है कि क्रिएटिविटी के नाम पर भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जा सकता है। सरकार का कहना है कि हम सपोर्ट करने के साथ साथ कंटेंट और कंटेंट क्रिएटर्स को आगे भी बढ़ा रहे हैं लेकिन फैक्ट्स के साछ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। कहा गया है कि फिल्म या सीरीज को रिलीज करने से पहले सही रिसर्च की जानी चाहिए और फैक्ट चेक भी होना चाहिए।

आखिर क्यों मचा है बवाल?

‘IC 814: द कंधार हाइजैक’ का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इस सीरीज को 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया जिसमें 6 एपिसोड हैं। यह 1999 में हुए कंधार प्लेन हाइजैक की घटना पर आधारित है। यहां तक तो सब ठीक लेकिन विवाद इस बात पर है कि सीरीज में 2 हाइजैकरों के नाम भोला और शंकर हैं। दरअसल, असल में इस प्लेन को 5 हाइजैकरों ने हाइजैक किया था। इन आतंकियों ने हाइजैकिंग के दौरान अपने कोड नेम रखे थे। इनके नाम थे, भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ जबकि इनके असली नाम इब्राहिम अतहर, सनी अहमद काजी, जहूर इब्राहिम, शाहिद अख्तर और सैयद शाकिर थे। सीरीज आने के बाद आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे जाने पर बवाल मचा हुआ है।

IC 814 The Kandahar HijackNetflix
अगला लेख