नताशा स्टेनकोविक लौटीं मुंबई, लिखा क्रिप्टिक नोट; हार्दिक से कनेक्शन?
इन दिनों चर्चा है कि हार्दिक अब ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं।

मॉडल और ऐक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अपने क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद मुंबई छोड़कर चली गई थीं। अब ऐक्ट्रेस अपने बेटे के साथ एक बार फिर मुंबई वापस लौट आई हैं। नताशा ने इसकी खबर खुद फैंस के साथ शेयर की है। वहीं, वापसी के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ पोस्ट करने शुरू कर दिए। जब से उनके और हार्दिक के रिश्ते में तनाव की खबरें सामने आ रही हैं, ऐक्ट्रेस कुछ न कुछ पोस्ट शेयर कर हिंट्स ड्रॉप कर रही हैं।
हार्दिक की डेटिंग रूमर्स के बीच लौटीं हैं नताशा
पहले भी नताशा के पोस्ट के चलते ही ऐसे कयास लगाए गए थे कि उनका और हार्दिक का रिश्ता डगमगा चुका है। हालांकि, ये कयास बाद में सच भी साबित हो गए। वहीं, इन दिनों हार्दिक का नाम ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी जैस्मीन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। हर तरफ ऐसे चर्चे हैं कि दोनों चोरी-छिपे डेट कर रहे हैं। ऐसे में बढ़ती डेटिंग रूमर्स के बीच नताशा मुंबई लौट आई हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर सभी का ध्यान खींचा है।
नताशा का क्रिप्टिक नोट वायरल
नताशा ने कुछ ऐसा लिखा है जिसे पढ़ने के बाद फैंस को उनकी टेंशन हो गई है। ऐसा लग रहा है जैसे नताशा एक नॉर्मल जिंदगी जीने के लिए भी काफी स्ट्रगल कर रही हैं। ऐक्ट्रेस ने जो नोट शेयर किया है, उसमें लिखा है, ‘आपका नॉर्मल दिन किसी का सपना हो सकता है तो हर दिन शुक्रगुजार रहें।’ अब उनका यह पोस्ट देखने के बाद तो ऐसा माना जा रहा है कि नताशा काफी दुखी हैं और इन दिनों काफी कुछ झेल रही हैं।
नताशा को लेकर फैंस को टेंशन
अब फैंस नताशा के इस पोस्ट का कनेक्शन हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ रहे हैं। सभी के दिमाग में इस वक्त एक ही सवाल उठ रहा है कि कहीं वह यहां पर हार्दिक और जैस्मीन के करीब आने की खबरों से तो दुखी नहीं हो रही हैं। अब उन्होंने ऐसा क्यों लिखा है, वह तो सिर्फ नताशा ही जानती हैं लेकिन उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच सनसनी जरूर मचा दी है। अब हर किसी को नताशा को लेकर टेंशन हो रही है।