गोविंदा गोलीकांड में आया नया मोड़! गोली और रिवॉल्वर पर नहीं बैठ रहा तालमेल
पुलिस ने गोविंदा की बेटी टीना का बयान दर्ज किया है. लेकिन पुलिस गोविंदा के शुरुआती बयान से सहमत नहीं है. पुलिस का मानना है कि रिवॉल्वर गिरने के बाद जमीन के चारों ओर फायरिंग हो सकती है, लेकिन रिवॉल्वर का ऊपर की दिशा में सीधे घुटने पर गोली लगना शक के घेरे में आ गया है. उन्हें लग रहा कि इसके पीछे की कहानी कुछ ओर है लेकिन गोविंदा और उनका परिवार इसे छुपा रहा है.

Govinda News: बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को हाल ही में कथित तौर पर लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करने के दौरान गोली लग गई. एक्टर के मैनेजर ने बताया था कि हादसा बंदूक गिरने से हो गया. लेकिन पुलिस इस बयान से संतुष्ट नहीं है. इस पूरी घटना के पीछे कोई और वजह हो सकती है. इस हादसे के बाद मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस ने गोविंदा की बेटी टीना का बयान दर्ज किया है. लेकिन पुलिस गोविंदा के शुरुआती बयान से सहमत नहीं है. पुलिस का मानना है कि रिवॉल्वर गिरने के बाद जमीन के चारों ओर फायरिंग हो सकती है, लेकिन रिवॉल्वर का ऊपर की दिशा में सीधे घुटने पर गोली लगना शक के घेरे में आ गया है. उन्हें लग रहा कि इसके पीछे की कहानी कुछ ओर है लेकिन गोविंदा और उनका परिवार इसे छुपा रहा है.
अलग एंगल से होगी जांच
पुलिस इस मामले की अलग एंगल से जांच कर रही है. गोविंद के पैर से जो गोली निकली वो 9 एमएम की थी. लेकिन गोविंदा की रिलॉल्वर 0.32 बोर की थी. पुलिस का कहना है कि इस रिवॉल्वर में 9 एमएम की बुलेट आ ही नहीं सकती है. इसके अलावा पुलिस को इस बात का शक है कि जब एक्टर को गोली लगी थी, उस समय कोई और भी उनके साथ मौजूद था. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया पुलिस को अब दूसरे शख्स की तलाश है.
गोविंदा से मिलने पहुंची रवीना टंडन
एक्ट्रेस रवीना टंडन बुधवार को गोविंदा का हाल जानने के लिए अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचीं. रवीना ने कहा कि वह बेहतर दिख रहे हैं. वह ठीक हो रहे हैं. मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करती हूं. बता दें रवीना और गोविंदा ने फिल्मों में एक साथ काम किया है. दोनों ही एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं.
टीना आहूजा का बयान
गोविंदा की बेटी ने पिता के साथ हुए हादसे पर बयान दिया. उन्होंने पुलिस को बताया है इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ है. वहीं एक्टर के मैनेजर ने कहा कि, हादसा रिवॉल्वर को साफ करने के दौरान हुआ था. गोविंदा अस्पताल में और उनकी हालत पहले से ठीक है. वहीं बॉलीवुड के कई एक्ट्रेस और एक्टर फोन के जरिए गोविंदा की तबियत के बारे में पूछ रहे हैं.
हादसे के वक्त नहीं थी सुनीता
जानकारी के अनुसार गोविंदा की पत्नी सुनीता हादसे के वक्त घर पर नहीं थीं. वह जयपुर में थी. मैनेजर सौरभ ने बताया कि सुनीता 29 सितंबर को खाटूश्याम बाबा के दर्शन करने के लिए राजस्थान गई थीं. हादसे की जानकारी मिलते ही वह मुंबई के लिए रवाना हो गईं.