Begin typing your search...

अपने दिवाली एडिट वीडियो पर भड़की मृणाल ठाकुर, फिर बदले बोल, फैन के लिए कही ये बात

अक्सर फैंस अपने फेवरेट के लिए एडिट बनाते हैं. कई बार इन एडिट वीडियोज और फोटोज में वह खुद को भी शामिल कर लेते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है मृणाल ठाकुर के साथ. हाल ही में दिवाली के मौके पर उनके फैन ने एक वीडियो एडिट किया, जिसे देख एक्ट्रेस भड़क गईं.

अपने दिवाली एडिट वीडियो पर भड़की मृणाल ठाकुर, फिर बदले बोल, फैन के लिए कही ये बात
X
( Image Source:  Instagram/mrunalthakur )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 2 Nov 2024 8:03 PM

मृणाल ठाकुर एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. दीवाली के खास मौके पर उनके एक फैन ने कुछ ऐसा किया, जिससे एक्ट्रेस को बुरा लगा. मृणाल के फैन ने दीवाली पर उनके साथ एक वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जब यह पोस्ट मृणाल ने देखी, तो उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैन को फटाकार.

मृणाल ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा-यह 'कूल' नहीं है. कुछ घंटो बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हार्ट ब्रोकन का स्टेट्स लगाते हुए कहा कि फैन ने दूसरे एक्टर्स के साथ भी वीडियो एडिट करके पोस्ट किए हैं. हालांकि, अब कमेंट डिलीट कर दिया गया है.

वीडियो पर किया ये कमेंट

इस वीडियो एडिट में फैन मृणाल के साथ पटाखे फोड़ते हुए दिखाई दे रहा था. इस पर मृणाल ने कमेंट करते हुए कहा-"भाई आप अपने आप को क्यों झूठी तसल्ली दे रहे हैं? आपको लगता है कि आप जो कर रहे हैं वह कूल है? जी नहीं!"

मृणाल ने कहा 'मेरा दिल टूट गया था'

कुछ घंटों बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वही वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- "उम्मीद है कि आप एक दिन अच्छी फिल्में एडिट करेंगे! गुड लक हैप्पी दीवाली. इतना ही नहीं, मृणाल ने दूसरी स्टोरी भी डाली, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगा. मृणाल ने कहा-दोस्तों आप लोग बच्चों की जान लेंगे क्या? मैंने वो कमेंट कर दिया... पहले जब मैंने देखा मैं खुश हुई... चल किसी और के साथ न सही इनके साथ ही मैं दिवाली तो मना रही हूं.

फिर मैंने उसका पेज खोला और फिर देखा कि उसने हर एक्ट्रेस के साथ अपना वीडियो एडिट किया है! मेरा दिल टूट गया! मैं बहुत दुखी थी! लेकिन मुझे असलियत में उनके एडिट पसंद आए और मैं यह विश करती हूं कि वह अपने आर्ट का इस्तेमाल सही चीजों के लिए करे! लेकिन प्लीज उसे बुरा न कहें. हो सकता है कि उनका इरादा बुरा न हो.मुझे बस उम्मीद है कि वो और लोगों का दिल न तोड़े!

मृणाल ठाकुर का वर्क प्रोफाइल


मृणाल ठाकुर जल्द ही अजय देवगन के साथ एक्शन कॉमेडी सन ऑफ सरदार के सीक्वल में नजर आएंगी. इस फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा, उनके पास वरुण धवन के साथ डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म भी है. इतना ही नहीं, मृणाल फिल्म पूजा मेरी जान का भी हिस्सा हैं, जिसमें हुमा कुरैशी भी हैं.

अगला लेख