सात साल बाद ऑफएयर हो रहा है 'Kundali Bhagya', इस एक्टर ने किया कंफर्म
'कुंडली भाग्य' के अचानक ऑफएयर होने से दर्शक बेहद हैरान हैं क्योंकि शो की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या जल्द अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाली है. मैटरनिटी लीव के चलते एक्ट्रेस ने साढ़े सात साल बाद शो को अलविदा कह दिया है.

हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने साढ़े सात साल तक काम करने के बाद अपना शो 'कुंडली भाग्य' छोड़ दिया. जबकि कई लोगों ने ऐसा कहा है कि वह मैटरनिटी लीव पर है इसलिए उन्हें साढ़े सात साल बाद शो को अलविदा कहना पड़ा. लेकिन टीवी दर्शकों के लिए यह खबर सामने आई है कि शो जल्द ही ऑफएयर होने जा रहा है.
शो के लीड करैक्टर पारस कलनावत ने इस बात की पुष्टि हिंदुस्तान टाइम्स से की और कहा कि शो का लास्ट एपिसोड 6 दिसंबर को ब्रॉडकास्ट होगा. जो बेहद इमोशनल होने वाला है. पारस कलनावत बताते हैं कि यह अचानक हुआ. प्रोडक्शन और चैनल का यह फैसला बहुत अचानक था. एक्टर ने कहा, 'हमें कभी पता ही नहीं चला या हमारे पास इतनी जगह ही नहीं रही कि हमें पता चले कि हमारे पास कितने दिन बचे हैं. यह सब अचानक हुआ और यह वास्तव में हम सभी के लिए चौंकाने वाला था. हम सभी सेट पर एक परिवार के रूप में काम कर रहे थे, और उन्हें हर दिन नहीं देखना थोड़ा इमोशनल करने वाला होगा.'
फेथफुल दर्शक हैं
वह कहते हैं, वह शो के जरिए से उन्हें मिले सभी प्यार के लिए आभारी हैं सभी मेरी पोस्ट के बाद मुझे जो मैसेज मिल रहे हैं. उससे मैं महसूस कर सकता हूं कि यह घटनाक्रम दर्शकों के लिए भी कितना निराशाजनक है. इसके फेथफुल दर्शक हैं जो शुरू से ही इसे देख रहे हैं. मैं खुद को लकी मानता हूं कि मुझे यह मौका मिला।' पारस जो राजन शाही के पॉपुलर शो 'अनुपमा' के लिए जाने जाते है.
मुझे बहुत सारा प्यार मिला
उन्हें शो से अचानक बाहर निकाल दिया गया था. जिसके बारें में पारस ने कहा, ' कुंडली भाग्य को चुना तो पॉजिटिविटी ढूंढना उनका मुख्य उद्देश्य बन गया वह कहते हैं. मैं किसी ऐसी चीज़ का इंतज़ार कर रहा था जहां मुझे बहुत सारा प्यार और ध्यान मिले. मैं इसके लिए तरस रहा था और मुझे 'कुंडली भाग्य' के सेट पर सब कुछ मिला.' 'कुंडली भाग्य' एक लोकप्रिय भारतीय टेलीविजन ड्रामा है जो ज़ी टीवी पर प्रसारित होती है. यह बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एकता कपूर द्वारा बनाए गए शो कुमकुम भाग्य का स्पिन-ऑफ है। कुंडली भाग्य का पहला प्रीमियर 12 जुलाई 2017 को हुआ था.