घमंड न दिखाओ..सलमान से कुछ सीखो, नए एक्टर्स को रोहित शेट्टी ने दी ये एडवाइस
रोहित शेट्टी बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं. हाल ही में उनकी कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन रिलीज हुई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. वहीं, इस फिल्म में सलमान खान की एंट्री सोने पर सुहागा थी.

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं. वहीं, रोहित ने शाहरुख खान, अजय देवगन और संजय दत्त के साथ काम किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित ने नए एक्टर्स की इनसिक्योरिटी को क्रिटिसाइज किया है. साथ ही, उन्हें सलमान खान के करियर से सीखने की सलाह दी.
Mashable India के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ एक इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि उन्हें लगता है कि नए स्टार्स को सोशल मीडिया में फंसने के बजाय रियल वर्ल्ड में जाने की जरूरत है. शेट्टी ने कहा कि आजकल 90% फॉलोअर्स और आर्टिकल्स "पेड" होते हैं. वहीं, यह दो साल बाद उनके करियर में मदद नहीं करेगा. इसके बजाय बड़े पर्दे पर खुद को साबित करने की जरूरत है.
नए एक्टर्स को सलमान से सीखना चाहिए
रोहित ने यंग जनरेशन के लिए कहा कि उन्हें किसी भी काम को बड़ा या छोटा नहीं समझना चाहिए. नए एक्टर्स को खुद पर भरोसा करना चाहिए. इस पर रोहित ने सलमान का उदाहरण देते हुए बात पूरी की. रोहित ने कहा जब सलमान की फिल्में नहीं चल रही थी, तब उन्होंने देओल की जीत फिल्म का हिस्सा बनना चुना.
"जब सलमान खान की फिल्में नहीं चल रही थीं, तो उन्होंने सनी देओल के साथ जीत की. उन्होंने इसे सिर्फ एक एंकर के तौर पर किया और इसे अपने करियर में आगे बढ़ने के अवसर के तौर पर देखा. नए स्टार्स में यह गुण अब फीका पड़ रहा है.
फिल्म जीत से खुली सलमान की किस्मत
बता दें कि जीत बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. 1996 की इस फिल्म में सनी देओल और करिश्मा कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं, इस फिल्म में सलमान खान ने करिश्मा के ऑन-स्क्रीन पति का किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद सलमान ने जुड़वा, प्यार किया तो डरना क्या, जब प्यार किसी से होता है जैसी कई हिट फिल्में दीं.
सलमान खान का वर्क प्रोफाइल
काम की बात करें, तो सलमान खान अब एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टोरियल फिल्म सिकंदर की तैयारी कर रहे हैं. इस अपकमिंग एक्शन फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर जैसे कई स्टार्स हैं. यह फिल्म ईद 2025 के खास मौके पर रिलीज की जाएगी.