Begin typing your search...

'कार्तिक को फिल्म से कर दो बाहर'... आखिर एक्टर की मां ने क्यों की थी डायरेक्टर से ये मिन्नत?

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के स्टार बन चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 ब्लॉकबस्टर साबित हुई. जहां कार्तिक एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन उनकी मां ऐसा नहीं चाहती थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक की मां ने उनकी पहली फिल्म से जुड़ा किस्सा सुनाया.

कार्तिक को फिल्म से कर दो बाहर... आखिर एक्टर की मां ने क्यों की थी डायरेक्टर से ये मिन्नत?
X
( Image Source:  Instagram/kartikaaryan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Nov 2024 3:09 PM IST

हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, जबकि एक्टर की यह फिल्म सिंघम अगेन से टकराई थी. ऑडियंस को यह फिल्म पसंद आई. कार्तिक ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म प्यार का पंचनामा से की थी. इसके बाद कार्तिक ने कही हिट फिल्मों में काम किया.

हाल ही में कार्तिक की मां ने एक्टर की फिल्म मिलने की कहानी के बारे में बताया. जहां एक तरफ कार्तिक की खुशी का ठिकाना नहीं था. वहीं, दूसरी ओर उनकी मां माला तिवारी यह बात सुन घबरा गई थीं. चलिए जानते हैं आखिर क्यों?

ऑडिशन के बारे में नहीं था पता

कार्तिक की मां ने कहा कि जब उन्हें यह फिल्म मिली थी, तो उन्होंने तुरंत अपनी मां को फोन किया था. जबकि एक्टर की मां को नहीं पता था कि वह फिल्मों के लिए ऑडिशन दे रहे हैं. जहां एक तरफ कार्तिक की खुशी का ठिकाना नहीं था. वहीं, दूसरी ओर उनकी मां माला तिवारी यह बात सुन घबरा गई थीं. इसके आगे उन्होंने, जो किया वह सुन आप हैरान हो जाएंगे.

कार्तिक की मां लगी थीं रोने

हाल ही में Galatta India से बातचीत में कार्तिक की मां ने बताया कि सलेक्शन के बाद कार्तिक ने उन्हें फोन किया और खुशी से रोते हुए कहा कि मम्मी मैंने तुमसे झूठ बोला था. मैं फिल्मों में आने के लिए मुंबई आया था. ये बात सुन मैं अपना आपा खो बैठी. मैंने सोचा मैंने तुम्हें अपनी डिग्री पूरी करने और जिंदगी में सेटल होने के लिए भेजा था. तुम फिल्मों में क्यों जाओगे? यहां कुछ भी स्टेबल नहीं है. इसके बाद मैं रोने लगी. इस पर कार्तिक ने मुझसे पूछा कि आप क्यों रो रही हो? तो मैंने कहा मैं इसलिए रो रही हूं कि उस डायरेक्टर ने तुम में क्या देखा?

डायरेक्टर को किया फोन

इसके बाद कार्तिक की मां दो दिन बाद डायरेक्टर के ऑफिस गईं. जहां उन्होंने लव रंजन से पूछा कि दुनिया के सभी लोगों में से तुम मेरे बेटे को क्यों चुनोगे? चलो इसे हम दोनों के बीच ही रहने दें और मेरे बेटे को फिल्म में मत लेना. लेकिन न्होंने मना कर दिया. हालांकि, कार्तिक की मां ने उन्हें एक शर्त पर अपने सपने पूरे करने दिए कि वह अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करेंगे.

Kartik Aaryan
अगला लेख