Begin typing your search...

जानें क्यों बिग बॉस फेम Abdu Rozik ने 6 महीने बाद मंगेतर अमीरा से तोड़ी सगाई?

अब्दु रोजिक ने बिग बॉस में रहते हुए अपने सादगी भरे अंदाज से सबका दिल जीता. अपनी इस अलग पर्सनैलिटी के कारण वह बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के भी फेवरेट हैं.

जानें क्यों बिग बॉस फेम Abdu Rozik ने 6 महीने बाद मंगेतर अमीरा से तोड़ी सगाई?
X
Instagram- @abdu_rozik
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Published on: 18 Sept 2024 7:32 PM

बिग बॉस के 16वें सीजन में तजाकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक भी कंटेस्टेंकर बनकर गए थे. इस शो ने उन्हें पूरे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में फेमस कर दिया था. वहीं, इस साल अब्दु ने अमीरा से सगाई की थी.अमीरा 19 साल की हैं और वह यूएई के शारजाह में रहती हैं.अब खबर आ रही है कि अब्दु ने यह रिश्ता तोड़ दिया है, जिसे सुन फैंस बेहद हैरान है. चलिए जानते हैं सगाई के 6 महीने बाद अब्दु ने क्यों तोड़ा अपना रिश्ता?

इस वजह से टूटी अब्दु की सगाई

हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अब्दु ने कहा कि जैसे-जैसे उनका रिश्ता आगे बढ़ा, उन्हें कुछ कल्चर में अंतरों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्होंने यह फैसला लिया. इसके आगे अब्दु ने कहा, "मैं एक पक्के इरादे वाला इंसान हूं. हर दिन मैं कुछ परेशानियों से गुजरता हूं और कई कठिनाइयों का सामना करता हूं. ऐसे में इसके लिए मानसिक रूप से मजबूत साथी की जरूरत होती है."

अब्दु खुद को देते हैं सफलता का श्रेय

अब्दु ने कहा कि ''वह अपनी सफलता का श्रेय खुद को पूरी तरह से अपनाने को देते हैं. "मैं आप सभी के सामने वही हूं जो मैं हूं. मैं अपने हेल्थ के लिए बहुत आभारी हूं और मैं जो हूं, उसके कारण आप सभी मुझे जानते हैं और आपने हर मोड़ पर मेरा साथ दिया है, जिससे मुझे इतना फेमस होने में मदद मिली है."

अब्दु ने फैंस से कही ये बात

अब्दु ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सही समय आने पर उन्हें फिर से प्यार मिल जाएगा. उन्होंने अपने फैंस को थैंक्यू बोलते हुए कहा, "मैं इस समय आपके स्पोर्ट और शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं." हालांकि, अब्दु के इस फैसले से उनके फैंस को झटका जरूर लगा है, क्योंकि अब्दु के फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा, 'कोई बात नहीं, आपको आगे की जिंदगी में प्यार जरूर मिलेगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं छोटे भाईजान के लिए दुखी हूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हम हर समय आपके साथ हैं.'

अगला लेख