बिन शादी के बनीं मां, रिलेशनशिप्स की लंबी फेहरिस्त, सुष्मिता सेन की जिंदगी के चर्चित किस्से
सुष्मिता सेन ने आर्या सीरीज से धमाकेदार वापसी की. मिस यूनिवर्स रह चुकी एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ ने उन्हें काफी परेशान किया. सुष्मिता सेन अक्सर अपने रिलेशनशिप्स को लेकर चर्चा में रहीं, लेकिन उनका कोई भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया.

तुम्हें जो मैंने देखा... ये गाना सुष्मिता सेन पर खूब जंचता है. अपनी सुदंरता से सबका दिल जीतने वाले एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सुष्मिता ने अपनी करियर में सलमान से लेकर शाहरुख तक के साथ काम किया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ स्मूथ थी, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में खूब बवाल मचा है. बिन शादी मां बनने से लेकर उनके फेल रिलेशनशिप्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस की उथल-पुथल भरी जिंदगी के बारे में.
बिन शादी बनीं मां
सुष्मिता सेन बिना शादी के मां बनी, जिसके कारण उन्हें जमकर ट्रोल किया गया है. हालांकि, एक्ट्रेस ने सिंगल मदर के तौर पर समाज की पुरानी सोच को चुनौती दी. उन्होंने अपनी पहली बेटी रेने को महज 24 साल की उम्र में गोद लिया था. इसके बाद साल 2010 में उन्होंने अपनी दूसरी बेटी अलीशा को भी गोद लिया. वहीं, सुष्मिता ने हमेशा अपने सिंगल मदर बनने के फैसले पर गर्व किया और कहा कि उनकी बेटियां उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. इतना ही उन्होंने बिना शादी के मां बनने को एक साहसी कदम बताते हुए यह साबित किया कि मां बनने के लिए शादी जरूरी नहीं.
रिलेशनशिप्स की लंबी लिस्ट
सुष्मिता की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. उनके नाम कई सितारों और बिजनेसमैने से जोड़े गए. भला सुष्मिता और विक्रम भट्ट के अफेयर को कौन भूल सकता है? एक शादीशुदा मर्द से रिश्ता के चलते वह अक्सर लाइमलाइट में रहीं. इसके बाद उनके लाइफ में रणदीप हुड्डा की एंट्री आई. हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक सका. इसके बाद एक्ट्रेस ने मॉडल रोहमन शॉल को डेट किया, जो उनसे उम्र में काफी छोटे हैं. हालांकि, 2021 में दोनों की राहें जुदा हो गई थीं.
ललित मोदी के साथ अफेयर और शादी की अफवाह
2022 में एक बार फिर से सुष्मिता अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आईं. जहां बिजनेस टायकून ललित मोदी के साथ वह वेकेशन पर गई थीं, जिसकी फोटोज शेयर कर ललित ने उन्हें "बेटर हाफ" कहा. इससे यह अफवाहें तेज हो गईं कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है.
हालांकि, सुष्मिता ने इस पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह "खुश" हैं, लेकिन शादी की खबरें सिर्फ अफवाह हैं. यह किस्सा सुष्मिता की लाइफ के सबसे विवादित पलों में से एक बन गया।
'मर्दों से नफरत' वाले बयान की चर्चा
सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह मर्दों से नफरत नहीं करतीं, लेकिन वह उन पर भरोसा करने से पहले सावधानी बरतती हैं. उनके इस स्टेटमेंट को मीडिया ने खूब उछाला और कई लोगों ने इसे उनके पर्सनल एक्सपीरियंस से जोड़कर देखा. इसके बाद सुष्मिता ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनका मतलब सिर्फ इतना था कि किसी भी रिश्ते में भरोसा बनाने में समय लगता है.
'आर्या' से दमदार वापसी
सुष्मिता सेन ने डिज़्नी+हॉटस्टार की वेब सीरीज़ 'आर्या' के जरिए धमाकेदार वापसी की. इस सीरीज़ में उनके किरदार को काफी सराहा गया. सुष्मिता ने अपने इस किरदार के जरिए दिखाया कि एक महिला कैसे परिवार की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. 'आर्या' के लिए उन्हें फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड भी मिला, जिसने उनकी एक्टिंग का एक नया दौर शुरू किया.