Begin typing your search...

'द बकिंघम मर्डर्स' बॉक्स ऑफिस पर गिरी धड़ाम, करीना ने बताया- क्यों हुई फ्लॉप?

करीना कपूर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. द बकिंघम मर्डर्स के बाद करीना कपूर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह अजय देवगन की वाइफ का किरदार निभाएंगी. अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म जनता को पसंद आएगी या नहीं.

द बकिंघम मर्डर्स बॉक्स ऑफिस पर गिरी धड़ाम, करीना ने बताया- क्यों हुई फ्लॉप?
X
( Image Source:  Credit- @kareenakapoorkhan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Oct 2024 6:22 PM IST

करीना कपूर को भला कौन नहीं जानता है? पिछले 24 सालों से वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के जरिए धमाल मचा रही हैं. इस साल 13 सितंबर को करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स रिलीज हुई थी. अब करीना रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगी.

हाल ही में करीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों उनकी फिल्म मर्डर मिस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकामयाब रही. मिस मालिनी के साथ बातचीत में करीना ने बताया कि खासतौर पर आज के समय में हर फिल्म की एक अलग ऑडियंस होती है. सिंघम देखने वाली जनता साफ तौर पर बकिंघम मर्डर्स के ऑडियंस नहीं हैं.

अलग किस्म की फिल्म

करीना ने कहा यह एक इंग्लिश, सेरिब्रल औक एक इंडी किस्म की फिल्म थी. लेकिन नेटफ्लिक्स पर जाने जान की जनता क्रू देखने वाले दर्शकों से अलग हैं.आपको सिर्फ यह समझना होगा कि इसे कैसे बैलेंस किया जाए और मुझे लगता है कि मैंने ऐसा करना सीख लिया है.

हंसल मेहता ने जताया दुख

हंसल मेहता ने अपनी फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर कहा था कि आजकल लोग केवल फिल्म के फाइनेंस पर ध्यान दे रहे हैं. उनका मानना ​​है कि फिल्में "कमज़ोर" हो गई हैं, क्योंकि ऑडियंस अक्सर कहानी और कैरेक्टर को अनदेखा कर देते हैं और इसके बजाय बॉक्स ऑफ़िस नंबरों पर बात करते हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए मेहता ने कहा था कि, "फिल्म पहले दिन से ही मुनाफे में चल रही है." उन्होंने आगे कहा, "हमें दर्शकों को कुछ समय देना होगा, ताकि लोगों के बीच इसकी चर्चा हो सके. इतना ही नहीं, इस बातचीत के दौरान मेहता ने यह भी बताया कि बॉक्स-ऑफिस के गलत आंकड़े बताए गए थे. क्योंकि फिल्म के दो वर्जन हिंग्लिश और हिंदी में रिलीज किए गए थे, लेकिन केवल एक वर्जन के आंकड़े ही बताए गए."

करीना कपूर वर्क फ्रंट

करीना कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2000 में आई जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा, करीना ने अशोका, चमेली,ओमकारा, हलचल और जब वी मेट जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं अपने काम के लिए करीना को फिल्मफेयर अवार्ड्स भी मिल चुके हैं.


Kareena kapoor
अगला लेख