करीना देश की सबसे ज्यादा टैक्स पेयर ऐक्ट्रेस, देखें लिस्ट में और कौन?
करीना कपूर खान ने दीपिका पादुकोण से लेकर 'स्त्री 2' की ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को भी पछाड़ दिया है।

फॉर्च्युन इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सिलेब्रिटीज की एक लिस्ट जारी की है। ऐक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान देश के टॉप टैक्स पे करने वाले सिलेब्रिटी बन चुके हैं। वहीं, ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम करीना कपूर खान का नाम है। उन्होंने दीपिका पादुकोण से लेकर 'स्त्री 2' की ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को भी पछाड़ दिया है।
करीना ने भरा 20 करोड़ रुपये का टैक्स
सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान 2024 में भारत की सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली महिला सिलेब्रिटी बन गई हैं। उन्होंने 20 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है जो दीपिका पादुकोण जैसी स्टार्स से आगे है। वहीं, इस लिस्ट में कियारा आडवाणी दूसरे और फिर कटरीना कैफ का तीसरे नंबर पर हैं। शाहरुख खान 92 करोड़ रुपये का भुगतान करके सबसे आगे हैं। इसके बाद तमिल सुपरस्टार थलापति विजय (80 करोड़ रुपये) और सलमान खान का नाम आता है।
कियारा आडवाणी और कटरीना कैफ ने कितना भरा टैक्स?
लिस्ट के मुताबिक, करीना कपूर खान ने 20 करोड़ रुपये तो कियारा आडवाणी ने 12 करोड़ रुपये टैक्स भरा है। वहीं, 11 करोड़ रुपये देकर कटरीना कैफ तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में किसी अन्य महिला सिलेब्रिटी को जगह नहीं मिली है।
करीना कपूर की आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान की पिछली फिल्म 'क्रू' हिट रही थी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। फिल्म में करीना के अलावा तब्बू, कृति सेन, दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा जैसे स्टार्स भी नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया था। वहीं, अब वह हंसल मेहता की थ्रिलर फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में दिखेंगी। इसके अलावा करीना मच अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी हैं। अर्जुन कपूर के लिए यह कमबैक फिल्म होगी और वह विलेन की भूमिका में हैं। यह शेट्टी कॉप यूनिवर्स की 5वीं और 2014 में आई 'सिंघम अगेन' की सीक्वल है। यह फिल्म दिवाली 2024 में रिलीज होगी।