इसका भगवान मैं और मेरे लिए इस्लाम से बढ़कर...यूट्यूबर साकिब-कनिका शर्मा का Video देख सोशल में मचा बवाल
यूट्यूबर कनिका शर्मा और शाकिब सैफी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दोनों धर्म को लेकर मजाक-मस्ती के लहजे में विवादित बातें कर रहे हैं. शाकिब ने कहा, “इसका भगवान मैं हूं और मेरे लिए सिर्फ़ इस्लाम सबसे ऊपर है,” जबकि कनिका ने सभी धर्मों को बराबर बताने की कोशिश की. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं और वीडियो को लेकर भारी विवाद शुरू हो गया. वीडियो ने दोनों यूट्यूबर्स को मुश्किल में डाल दिया है.

सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से मशहूर यूट्यूबर कनिका शर्मा और शाकिब सैफी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अक्सर अपनी कॉमिक और लाइफस्टाइल वीडियोज के लिए सुर्खियों में रहने वाले दोनों इस बार एक धार्मिक टिप्पणी को लेकर घिर गए हैं.
वीडियो में क्या है?
दरअसल, हाल ही में अपलोड किए गए नए घर के टूर वीडियो में दोनों ने मंदिर और धर्म को लेकर मजाकिया लहजे में बातें की. क्लिप में कनिका कहती हैं-
'ये हमारा मंदिर है, यहां भगवान की मूर्ति रखेंगे.'
इस पर शाकिब जवाब देते हैं - लेकिन इसका भगवान तो मैं ही हूं.'
कनिका आगे जोड़ती हैं-
'यहां गीता, कुरान, गुरुग्रंथ साहिब सब रखेंगे… क्योंकि सारे धर्म बराबर हैं.'
लेकिन शाकिब तुरंत कहते हैं- नहीं, हम मुसलमान हैं, हमारे लिए सिर्फ़ इस्लाम सबसे ऊपर है.'
सोशल मीडिया पर बवाल
यह क्लिप सामने आते ही सोशल मीडिया पर भारी विरोध शुरू हो गया. कई यूजर्स ने इसे धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बताया, तो कुछ ने दोनों को सस्ती पब्लिसिटी स्टंट करने का आरोप लगाया. वहीं कुछ फैंस ने उनके इरादों को मजाक में कहा हुआ मानकर बचाव भी किया.
क्या बोले यूजर्स
Mr,CooL नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सोनाक्षी ज़हीर की जोड़ी के बाद, कनीका शर्मा और sakib सैफी की जोड़ी ने भक्तों का जीना हराम कर दिया है. भक्तों को एक और जीजा मुबारक, Srivastava Varun नाम के एक यूजर ने लिखा कि, जब सोच ही अलग है… तो बराबरी कहां से?” इनका नाम – कनिका शर्मा और शाकिब सैफी है. दोनों सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते हैं. कुछ दिन पहले कनिका ने कहा था – “ये शाकिब सैफी है और मैं इनसे शादी करने जा रही हूं…” अब इनका नया वीडियो वायरल है. The Muslim नाम के एक यूजर ने लिखा कि, शाकिब सैफी ने अपना घर लिया है जहां वो कनिका शर्मा के साथ रहेंगे. सैफी इस्लाम को लेकर एक दम क्लियर हैं और उन्होंने कनिका शर्मा के साथ हंसी मज़ाक में ही सही लेकिन बात रखी. अल्लाह हम सबको सही रास्ते पर चलने की तौफीक अता फरमाएं.