Begin typing your search...

कंगना की बढ़ीं मुश्किलें, 'इमरजेंसी' का मामला जबलपुर हाईकोर्ट पहुंचा

हाईकोर्ट ने सोमवार को 'इमरजेंसी' को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर केंद्र सरकार और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को नोटिस जारी किया है।

कंगना की बढ़ीं मुश्किलें, इमरजेंसी का मामला जबलपुर हाईकोर्ट पहुंचा
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 2 Sept 2024 5:24 PM

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं और अब उन्हें तगड़ा झटका भी लगा है। पहले ही इस मूवी को लेकर विवाद चल रहा था और फिर सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने इसका सर्टिफिकेट रोक दिया। ऐसे में 6 सितंबर 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया। इस बीच जबलपुर हाईकोर्ट ने मामले में सीबीएफसी से जवाब मांग लिया है।

'इमरजेंसी' के खिलाफ कोर्ट में याचिका

हाईकोर्ट ने सोमवार को 'इमरजेंसी' को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर केंद्र सरकार और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को नोटिस जारी किया। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जज विनय सराफ की डिवीजन बेंच ऑफ एक्टिंग ने अधिकारियों से यह स्पष्ट करने को कहा है कि फिल्म को अभी तक प्रमाणित (सर्टिफिकेट) किया गया है या नहीं।

केंद्र सरकार की दलील पर किया गौर

हाईकोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सामने केंद्र सरकार की हाल की दलील पर भी गौर किया कि फिल्म को अभी तक प्रमाणित नहीं किया गया है। जस्टिस सचदेवा ने कहा, 'पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के मद्देनजर बोर्ड इस पर विचार कर रहा है। ऐसी संभावना है कि अगर कोई सीन ऐसा है, जिसे एडिट करने या हटाने की जरूरत है तो मुमकिन है कि फिल्म 6 तारीख को रिलीज नहीं होगी।'

किसने दायर की याचिका?

यह जनहित याचिका (PIL) जबलपुर सिख संगत और गुरु सिंह सभा इंदौर द्वारा दायर की गई है। याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील नरेंद्र पाल सिंह रूपरा ने तर्क दिया कि याचिकाकर्ता जबलपुर और इंदौर के कई गुरुद्वारों, स्कूलों और कॉलेजों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वकील नरेंद्र पाल सिंह रूपरा ने कहा कि इस मामले में सिनेमैटोग्राफ एक्ट का उल्लंघन हुआ है क्योंकि फिल्म के ट्रेलर में अमृतधारी सिखों को लोगों की हत्या करते हुए दिखाया गया है और एक डायलॉग है कि 'आपको वोट चाहिए, हमें खालिस्तान चाहिए।'

कंगना के अलावा ये ऐक्‍टर्स आएंगे नजर

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में श्रेयस तलपड़े, महिला चौधरी, मिलिंद सोमण, सतीश कौशिक, अनुपम खेर जैसे दिग्‍गज अभिनेता अहम किरदारों में हैं। यह फिल्‍म कंगना ककी मच अवेटेड फिल्‍मों में से एक है।

Kangana RanautJabalpur High Court
अगला लेख