Begin typing your search...

दिल मत देना मेरी सौतन को... 15 साल की भोजपुरी कलाकार Kajal Kumari का नया वीडियो वायरल

15 वर्षीय भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी ने खेसारी लाल यादव के साथ कई प्रोजेक्ट किए हैं. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और डांस/रील्स बनाती हैं. हाल ही में हुए विवाद के बीच उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'दिल मत देना मेरी सौतन' को गाने पर रील बनाती हुईं नजर आ रही हैं.

दिल मत देना मेरी सौतन को... 15 साल की भोजपुरी कलाकार Kajal Kumari का नया वीडियो वायरल
X
( Image Source:  instagram.com/kajalkumarioffical_ )

Kajal Kumari viral video: भोजपुरी इंडस्ट्री की 15 वर्षीय उभरती कलाकार काजल कुमारी (Kajal Kumari) पिछले दिनों एक कथित विवादास्पद वीडियो के कारण इस समय चर्चा में हैं. काजल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने डांस व एक्टिंग वाले वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी बीच अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड गाने 'दिल मत देना मेरी शौतन को' पर रील बनाती दिखाई दे रही हैं.

Kajal Kumari के इस रील को अब तक 7 लाख 78 हजार बार देखा जा चुका है. वहीं इसे 27 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. यह वीडियो 4 दिन पर इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. इस रील में काजल साड़ी में नजर आ रही हैं. काजल के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 89 हजार फॉलोअर्स हैं.

देखें- रील

काजल कुमारी का फेक MMS वायरल

काजल कुमारी चर्चा में तब आईं, जब उनका एक फेक MMS वायरल हो गया. लोगों ने इसे असली समझ लिया, लेकिन बाद में पता चला की यह डीपफेक और AI आधारित वीडियो था. यह मामला इसलिए चर्चा में है क्योंकि वह नाबालिग हैं और कुछ यूज़र्स सोशल मीडिया पर उनका नाम गलत संदर्भों में इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस पर कड़ी आपत्ति जताई जा रही है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपील की है कि नाबालिग कलाकारों को लेकर किसी भी अनैतिक या अप्रमाणित कंटेंट को शेयर न किया जाए और इस तरह के मामलों में साइबर सेल को तुरंत सूचना दी जाए.

महज 10 साल की उम्र में शुरू किया काम

काजल का जन्म बिहार के विक्रमगंज में हुआ. उन्होंने महज 10 साल की उम्र में म्यूजिक वीडियो में काम करना शुरू कर दिया था. वह कई भोजपुरी गानों में दिखाई दे चुकी हैं. उन्होंने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ भी स्टेज शो और म्यूजिक वीडियो में काम किया है.

परिवार से 30 लाख रुपये की मांग

काजल के परिवार ने बताया कि वीडियो हटाने के बदलने उनसे 30 लाख रुपये की मांग की गई. काजल ने खुद कहा, मैं सिर्फ 15 साल की हूं. मुझे बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा- मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं. जो भी झूठ फैला रहा है, उसे एक्सपोज कर दूंगी.

Viral Video
अगला लेख