Begin typing your search...

रेखा को कहा जाता था इंडस्ट्री में मोटी और काली, इस को-एक्टर ने किया खुलासा

रेखा एक एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक समय था, जब उन्हें इंडस्ट्री के लोग काली और मोटी कहते थे. कुछ लोगों का मानना था कि वह इस लाइन में कुछ नहीं कर पाएंगी, लेकिन रेखा ने अपने काम से सभी का मुंह बंद कर दिया था.

रेखा को कहा जाता था इंडस्ट्री में मोटी और काली, इस को-एक्टर ने किया खुलासा
X
( Image Source:  Instagram/anomalie.anomalie )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 2 Nov 2024 7:40 PM

यह बात हम सभी जानते हैं कि कबीर बेदी को रेखा बहुत पसंद हैं. तब भी जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक सेक्शन को इस बात पर शक था कि एक्ट्रेस कभी बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाएगी. रेखा ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर तेलुगु फिल्मों में की थी. इसके बाद 1969 में कन्नड़ फिल्म ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली सीआईडी ​​999 से उन्होंने मेन लीड रोल प्ले किया था.

इसके एक साल बाद उनकी पहली हिंदी फिल्म सावन भादो स्क्रीन पर आई. कबीर बेदी ने खून भरी मांग में रेखा के साथ काम किया है. एक्टर ने रेखा को इनक्रेडिबल डीवा कहा. उन्होंने बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में कहा, "उन्होंने बहुत कठिनाइयों के बीच अपना करियर शुरू किया.

इंडस्ट्री में रेखा को कहा जाता था मोटी और काली

कबीर बेदी ने बताया कि जब रेखा मुंबई आईं, तो उन्हें 'मोटी, काली चमड़ी वाली एक्टर कहा गया. लोगों ने कहा कि वह इस इंडस्ट्री में कुछ नहीं कर पाएंगी? लेकिन यह बदसूरत बत्तख एक सफेद हंस बन गई. इसके आगे कबीर ने कहा कि लेबलिंग और बॉडी शेमिंग के बावजूद रेखा ने बेहतरीन एक्टिंग करना जारी रखा, जिससे उस दौर की सबसे बड़ी स्टार के रूप में उनकी जगह मजबूत हुई.

खून भरी मांग में प्ले किया लीड रोल

रेखा ने 1988 रिलीज हुई फिल्म खून भरी मांग में लीड रोल प्ले किया था, तब तक वह एक पावर बन चुकी थीं. बदला लेने वाली इस फिल्म से छह साल पहले रेखा ने उमराव जान के लिए अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता था. मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है.

हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे. वह मेरे नीचे वाली मंजिल पर रहती थीं. इसलिए हम अक्सर एक-दूसरे से टकरा जाते थे. लोग कहते थे कि यह नई एक्ट्रेस साउथ से आई है. मुझे रेखा शुरू से ही पसंद थी. इसके आगे कबीर बेदी ने कहा कि उन्होंने जिस तरह का करियर बनाया उसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं.

रेखा ने कही थी ये बात

1985 में सिमी गरेवाल को दिए गए एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि सुंदरता आंतरिक और बाहरी दोनों होती है. इस इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास उन युवा महिलाओं के लिए कोई सलाह है जो उन्हें पसंद करती हैं, तो रेखा ने कहा था, एक पूरी तरह से खूबसूरत महिला होने के लिए आपको फिजिकली फिट होना चाहिए. अगर आप पतली होने में कामयाब हो जाती हैं, तो ठीक है.

अगला लेख