Begin typing your search...

जूही चावला का जलवा बरकरार, फिल्‍म इंडस्‍ट्री की सबसे अमीर महिला बनीं

जूही चावला का जलवा बरकरार, फिल्‍म इंडस्‍ट्री की सबसे अमीर महिला बनीं
X
सागर द्विवेदी
सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Sept 2024 5:53 PM IST

2024 की 'हुरुन इंडिया' की अमीर लोगों की लिस्ट आ गई है। इसमें फिल्‍म इंडस्ट्री की 5 हस्तियों ने भी जगह बनाई है। टॉप पर शाहरुख खान हैं। दूसरे नंबर पर जूही चावला हैं। तीसरे पर रितिक रोशन, चौथे नंबर पर अमिताभ बच्चन और पांचवें करण जौहर हैं। लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एकमात्र महिला जूही चावला हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इन दिनों वह फिल्मों में ज्यादा ऐक्टिव नहीं हैं लेकिन शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक बनना उनके लिए फायदे का सौदा रहा है। जूही चावला और उनकी फैमिली की नेट वर्थ 4,600 करोड़ रुपये बताई गई है।

पहले नंबर पर शाहरुख खान

शाहरुख खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे रईस स्टार बन गए हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में शाहरुख खान और उनके परिवार की नेट वर्थ 7,300 करोड़ रुपये बताई गई है। 'बादशाह' की कमाई का बड़ा हिस्सा उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और कोलकाता नाइट राइडर्स से है। इसके अलावा 58 साल के शाहरुख ने पिछले साल बैक टू बैक 3 बड़ी हिट फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' भी दी हैं। इसके जरिए उन्‍होंने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2,600 करोड़ रुपये कमाए थे।

तीसरे नंबर पर रितिक रोशन

हुरुन की लिस्ट में तीसरा नाम रितिक रोशन का है। उनकी नेटवर्थ 2,000 करोड़ रुपये है। इसकी एक वजह रितिक का फेमस फिटनेस ब्रांड एचआरएक्स है। फिल्मों की बात करें तो 2024 में 'फाइटर' रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर 337 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब उनकी अगली फिल्म 'वॉर 2' है।

चौथे नंबर पर अमिताभ बच्‍चन

लिस्ट में चौथा नाम अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली का है। उनकी नेटवर्थ 1,600 रुपये बताई गई है। इसकी वजह उनका जगह-जगह किया गया निवेश है। यही नहीं, अमिताभ बच्चन की आखिरी रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में उनके किरदार अश्वत्थामा को खूब पसंद किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1,100 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया।

करण जौहर भी ज्‍यादा पीछे नहीं

वहीं, इस लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से पांचवां और आखिरी नाम मशहूर डायरेक्‍टर करण जौहर का है। करण की नेटवर्थ 1,400 करोड़ रुपये है। उनकी आय का मुख्य स्रोत धर्मा प्रोडक्शंस को बताया गया है।

Juhi chawlarichest woman in film industryhurun india reportshah rukh khanhrithik roshanamitabh bachchankaran johar
अगला लेख