Begin typing your search...

Tripti Dimri के पोस्टर पर पोती कालिख, जयपुर में महिलाओं ने किया विरोध, जानिए क्या है वजह

हाल ही में तृप्ति जयपुर में आयोजित एक इवेंट में नहीं पहुंचीं. जिसकी वजह से लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा. महिलाओं ने जमकर एक्ट्रेस पर गुस्सा किया. महिलाओं ने तृप्ति डिमरी का मुंह काला करने की बात की और उनके पोस्टर पर कालिख पोती. साथ ही उन्होंने तृप्ति की आने वाली फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के बहिष्कार की बात भी कही है.

Tripti Dimri के पोस्टर पर पोती कालिख, जयपुर में महिलाओं ने किया विरोध, जानिए क्या है वजह
X
Credit- ANI

Tripti Dimri News: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में तृप्ति और राजकुमार राव लीड रोल में हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में लगेगी.

दोनों कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में तृप्ति जयपुर में आयोजित एक इवेंट में नहीं पहुंचीं. जिसकी वजह से लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा. महिलाओं ने जमकर एक्ट्रेस पर गुस्सा किया.

महिलाओं का फूटा गुस्सा

तृप्ति डिमरी को जयपुर में एक इवेंट में शामिल होना था. इस इवेंट के लिए उन्होंने फीस भी ले ली थी लेकिन किसी कारणवश अभिनेत्री वहां पर नहीं पहुंच पाईं. जिसके बाद महिलाओं ने तृप्ति डिमरी का मुंह काला करने की बात की और उनके पोस्टर पर कालिख पोती. साथ ही उन्होंने तृप्ति की आने वाली फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के बहिष्कार की बात भी कही है.

एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति डिमरी ने इवेंट में आने को कहा था. इसके लिए उन्होंने 5.5 लाख रुपये की फीस ली थी. एक महिला ने बताया कि इवेंट जब शुरू हुआ तो उनसे कहा गया कि तृप्ति 5 मिनट में वहां पहुंच जाएंगी, लेकिन वो आईं नहीं. इवेंट आयोजित करने वालों का कहना है कि वो एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे.

वायरल हुआ वीडियो

इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला को गुस्से में देखा जा रहा है. महिला कह रही है कि कोई इसकी फिल्में नहीं देखेगा. सेलेब्स वादा करके इवेंट में नहीं आते हैं. ये कौन है? ये इतनी पॉपुलर भी नहीं है, ये सेलेब्रिटी कहलाने के लायक नहीं है.

विवाद पर चुप हैं तृप्ति

तृप्ति डिमरी के इवेंट में न पहुंच पाने पर काफी हंगामा देखने को मिला. इस पूरे विवाद पर एक्ट्रेस कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस घटना से फैंस बहुत नाराज और हैरान हो गए हैं. आपको बता दें कि राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी को राजस्थान में एक इवेंट में स्पॉट भी किया गया है. इस फिल्म की कहानी है कि दोनों 1997 में शादी करते हैं और अपनी सुहागरात को रिकॉर्ड करते हैं. फिर उनके घर से उनकी शादी के वीडियो की सीडी चोरी हो जाती है. इसी पर पूरी कहानी है.

अगला लेख