Begin typing your search...

विकी कौशल को दिया गया था धक्‍का? वायरल वीडियो पर शेरा ने दिया जवाब

सलमान फैंस का कहना था कि जब 'टाइगर' आता है तो रास्ता खाली करना पड़ता है, फिर चाहे वह कोई भी हो।

विकी कौशल को दिया गया था धक्‍का? वायरल वीडियो पर शेरा ने दिया जवाब
X
सागर द्विवेदी
सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Sept 2024 8:00 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का 2023 में एक अवॉर्ड फंक्शन का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में ऐसा दिख रहा था कि फंक्शन में विकी कौशल अपने फैंस साथ फोटो खिंचवा रहे होते हैं, तभी सलमान वहां से निकलते हैं। इस दौरान उनके बॉडीगार्ड शेरा, विकी को धक्का देते हुए आगे जाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद विकी के फैंस काफी नाराज थे। वहीं, सलमान फैंस का कहना था कि जब 'टाइगर' आता है तो रास्ता खाली करना पड़ता है, फिर चाहे वह कोई भी हो। अब खुद शेरा ने उस वायरल वीडियो का सच बताया है।

जैसी अफवाह उड़ी, वैसा कुछ नहीं

शेरा ने जूम के साथ इंटरव्‍यू में कहा, 'ऐसा कुछ नहीं था कि मैंने उन्हें धक्का मारा हो बल्कि सोशल मीडिया पर ऐसा बनाया गया था। सलमान भाई और विकी कौशल दोनों अच्छे दोस्त हैं। इवेंट के दौरान दोनों की बातचीत भी हुई थी। ऐसे में जैसी अफवाह उड़ रही है, वैसा कुछ भी नहीं है।' वहीं, वायरल वीडियो पर कुछ दिन पहले विकी ने भी रिऐक्शन देते हुए कहा था कि कई बार जो दिखता है, वैसा नहीं होता है। लोग छोटी बातों को बहुत बड़ा बना देते हैं।

सलमान कब करेंगे शादी?

शेरा ने सलमान के साथ अपने रिश्ते और उनके साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बात की। इस बातचीत में शेरा ने यह भी खुलासा किया कि सलमान कब तक सिंगल हैं। उन्होंने मजाक में कहा, 'मैं उन्हें किसी के करीब नहीं आने देता, इस वजह से भाई सिंगल हैं।' हालांकि, आगे कहा कि इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। भाई का जब दिल करेगा शादी करने का, वह कर लेंगे।

'सिकंदर' में नजर आएंगे सलमान

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान फिलहाल एआर मुरुगदास की फिल्म ‘सिकंदर’ पर काम कर रहे हैं। इस हार्ड कोर ऐक्शन फिल्म में रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे ऐक्‍टर्स भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

कौन हैं शेरा?

शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। वह 1995 से सलमान के बॉडीगार्ड हैं। शेरा का जन्म 19 मई 1969 को अंधेरी, मुंबई में हुआ था। 1987 में उन्‍होंने ने मिस्टर मुंबई जूनियर बॉडी बिल्डिंग का खिताब जीता था।

salman khan
अगला लेख