Begin typing your search...

वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' के फैक्ट्स के साथ खिलवाड़?

नेटिजन्स ने बताया कि कैसे आतंकवादियों की पहचान बदले हुए नामों के रूप में की गई और निर्देशक अनभुव सिन्हा पर फैक्ट्स के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक के फैक्ट्स के साथ खिलवाड़?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 1 Sept 2024 1:42 PM IST

विजय वर्मा अपनी हालिया रिलीज फिल्‍मों और वेब सीरीज से लोगों का दिल जीत रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि उन्होंने खुद को एक होनहार ऐक्टर के रूप में स्‍थापित किया है। इस बीच हाल ही में रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' को फैक्ट्स के साथ खिलवाड़ करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी नफरत मिल रही है। बता दें कि यह वेब सीरीज 1999 की भारतीय यात्रियों की फ्लाइट की सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसे पाकिस्तान में एक आतंकवादी समूह ने हाइजैक कर लिया था।

नामों को लेकर विवाद

विजय वर्मा की वेब सीरीज ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है क्योंकि मेकर्स ने आतंकवादियों का नाम 'भोला' और 'शंकर' रखा है जबकि यह शो चौंकाने वाली हाईजैक की घटना पर आधारित है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सीरीज में आतंकवादियों की पहचान बदले हुए नामों के रूप में की गई है और निर्देशक अनभुव सिन्हा ने फैक्ट्स के साथ खिलवाड़ किया है। बता दें, 1999 की घटना भारत के इतिहास की सबसे लंबी हाईजैक की घटना थी।

आतंकवादियों की रिहाई की मांग हुई

आतंकवादियों ने फ्लाइट में सवार यात्रियों के बदले भारत पर कब्जा करने वाले आतंकवादियों की रिहाई की मांग की थी। घटना के बाद यह पता चला कि 5 हाईजैकर्स की पहचान इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सैयद, सनी अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर के रूप में की गई थी और वे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह से थे।

सोशल मीडिया यूजर्स आहत

शो में आतंकियों की पहचान 'भोला' और 'शंकर' के तौर पर की गई है जिससे नेटिजन्स बेहद आहत हुए हैं। किसी ने कहा कि अगर आतंकवाद का कोई नाम नहीं है तो उन्होंने नाम क्यों बदल लिया है? किसी ने यह भी साझा किया कि कैसे सिनेमाई लोग सफेदी करने में बेस्ट हैं। एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'हाईजैकर्स का नाम शंकर और भोला रखने के लिए डायरेक्‍टर अनुभव सिन्हा को शर्म आनी चाहिए! सभी अपहर्ता मुस्लिम आतंकवादी थे।' एक अन्‍य ने लिखा, 'नेटफ्लिक्स इंडिया फर्जी कहानी बेचने वाला, पाकिस्तान के आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वाला बन गया है।' बता दें, सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, अरविंद स्‍वामी जैसे दिग्‍गज ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं।

IC 814 The Kandahar HijackIC 814 The Kandahar Hijack factsIC 814 The Kandahar Hijack reviewsanubhav sinhavijay varma
अगला लेख