Begin typing your search...

'आईसी 814: द कंधार हाइजैक' पर विवाद, नेटफ्लिक्‍स इंडिया की हेड को समन

गृह मंत्रालय की ओर से नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन भेजा गया है। इसके साथ ही इस पर स्‍पष्‍टीकरण भी मांगा गया है।

आईसी 814: द कंधार हाइजैक पर विवाद, नेटफ्लिक्‍स इंडिया की हेड को समन
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 2 Sept 2024 7:03 PM

साल 1999 के कंधार प्लेन हाइजैक की घटना पर आधारित नई वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीरीज को लेकर विवाद शुरू हो चुका है। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन द्वारा इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाइजेक करने की घटना पर आधारित इस सीरीज पर सरकार ने सवाल खड़े किए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन भेजा गया है। इसके साथ ही इस पर स्‍पष्‍टीकरण भी मांगा गया है।

फिल्म को लेकर क्या है विवाद?

5 आतंकवादी, जिन्होंने प्लेन को हाइजेक किया था, वे इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखते थे। पांचों आतंकवादियों के नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे। विवाद इसी बात को लेकर हो रहा है कि सीरीज में इन आतंकवादियों के नाम बदलकर भोला और शंकर रख दिए गए हैं। मेकर्स की इस गलती को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स बवाल काट रहे हैं और इस सीरीज के बायकॉट की भी मांग उठ रही है।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भेजा समन

वेब सीरीज में नामों के साथ की गई छेड़छाड़ को लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मेकर्स को समन भेजा है। इसके साथ ही सरकार ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को मंगलवार तक विवादित मुद्दे पर स्‍पष्‍टीकरण देने के लिए उनके समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

अनुभव सिन्‍हा ने किया है डायरेक्‍शन

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ फ्लाइट के कैप्टन देवी शरण और पत्रकार सृंजॉय चौधरी की किताब ‘फ्लाइट इनटू फियर: द कैप्टन स्टोरी’ पर आधारित है। बता दें, यह शो 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। सीरीज के अंदर इसमें मौजूद आतंकियों को चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर नाम दिया गया है।

कंगना रनौत का भी आया रिऐक्‍शन

ऐक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी X पर एक पोस्ट में इस पूरे विवाद पर अपना रिऐक्शन दिया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘सेंसरशिप हम जैसे उन लोगों के लिए ही है जो देश के टुकड़े होते नहीं देखना चाहते।’ बता दें, कंगना की अपकमिंग फिल्‍म 'इमरजेंसी' विवादों में घिर गई है।

IC 814 The Kandahar HijackNetflix India
अगला लेख