'काश तुम मेंटली स्ट्रॉन्ग होते..' को-एक्टर का दावा 'Splitsvilla' फेम Nitin Chauhaan ने की है आत्महत्या
'दादागिरी 2' जीतने के लिए जाने जाने वाले टेलीविजन एक्टर नितिन चौहान का 35 वर्ष में निधन हो गया है. अचानक उनके निधन से न सिर्फ उनके फैंस हैरान हैं बल्कि उनके को-एक्टर्स भी सदमे में हैं. हालांकि उनकी एक को-एक्टर विभूति ठाकुर का दावा है कि नितिन ने सुसाइड किया है.

रियलिटी शो 'दादागिरी 2' जीतने के लिए जाने जाने वाले टेलीविजन एक्टर नितिन चौहान (Nitin Chauhaan) का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया. वह 35 साल के थे.
यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले नितिन ने 'दादागिरी 2' जीतने के बाद लोकप्रियता हासिल की थी और एमटीवी के 'स्प्लिट्सविला 5' और 'जिंदगी डॉट कॉम', 'क्राइम पेट्रोल' और 'फ्रेंड्स' जैसी एपिसोडिक सीरीज सहित कई अन्य शो में दिखाई दिए थे.
को-एक्टर्स ने किया निधन की पुष्टि
नितिन की आखिरी ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस 2022 में सब टीवी के दैनिक 'तेरा यार हूं मैं' में थी. शो के उनके को-एक्टर्स सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनकी मृत्यु की खबर की पुष्टि की. जहां एक्टर के निधन की जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं उनके एक को-एक्टर ने अपनी एक पोस्ट से नितिन के फैंस के मन में एक सवाल उठाया है कि क्या उनकी डेथ नेचुरल है या आत्महत्या.
नितिन ने आत्महत्या की है
अब उनकी एक अन्य को-एक्टर विभूति ठाकुर का सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा है कि नितिन ने आत्महत्या की है. विभूति ने नितिन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'शांति से आराम करो, मेरे डिअर... मैं सच में हैरान और दुखी हूं. काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती. काश तुम अपने शरीर की तरह मानसिक रूप से भी मजबूत होते.'
दूरदर्शन से एक्टिंग की शुरुआत
बता दें कि नितिन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दूरदर्शन के टीवी शो 'जिंदगी डॉट कॉम' से की थी. इसके बाद वह 2012 में एमटीवी 'स्प्लिट्सविला' सीजन 5 का हिस्सा बने. इस शो में उनके साथ अली गोनी और पारस छाबड़ा भी नजर आए थे. अली गोनी को हराकर नितिन शो के रनरअप रहे, जबकि विनर पारस छाबड़ा रहे.