Begin typing your search...

उसे तो कोर्ट तक घसीटूंगा....'सेक्शन 375' को लेकर Akshaye Khanna को लेकर नए आरोप, एडवांस लेने बाद भी रोकी थी शूटिंग

मनीष गुप्ता ने बताया, 'साल 2017 में अक्षय खन्ना ने मेरी फिल्म 'सेक्शन 375' साइन की थी. उस समय मैं खुद फिल्म का डायरेक्टर और राइटर था, जबकि कुमार मंगत प्रोड्यूसर थे. अक्षय की फीस 2 करोड़ रुपये तय हुई थी. उन्होंने 21 लाख रुपये एडवांस के तौर पर लिए और हमारे साथ पूरा कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया.

उसे तो कोर्ट तक घसीटूंगा....सेक्शन 375 को लेकर Akshaye Khanna को लेकर नए आरोप, एडवांस लेने बाद भी रोकी थी शूटिंग
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 Jan 2026 12:52 PM IST

अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'धुरंधर' की बड़ी सफलता का मजा ले रहे हैं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है. लेकिन इसी बीच वे एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. वजह है फिल्म 'दृश्यम 3' को अचानक छोड़ना. इस फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि अक्षय ने शूटिंग शुरू होने के सिर्फ कुछ दिन पहले फिल्म छोड़ दी. इससे प्रोडक्शन को काफी नुकसान हुआ. प्रोड्यूसर का कहना है कि अक्षय ने फिल्म साइन करने के समय एडवांस पेमेंट भी ले लिया था.

कुमार मंगत ने यह भी याद दिलाया कि साल 2019 में आई फिल्म 'सेक्शन 375' की शूटिंग के दौरान उन्होंने अक्षय का साथ दिया था. उस समय अक्षय के पास काम नहीं था और कोई उनके साथ काम करना नहीं चाहता था, लेकिन कुमार मंगत ने उन्हें सपोर्ट किया. अब इसी पुराने मामले पर 'सेक्शन 375' के राइटर और शुरुआती डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने खुलकर अपनी बात कही है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अक्षय की वजह से हुआ था बड़ा नुकसान

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में मनीष गुप्ता ने बताया, 'साल 2017 में अक्षय खन्ना ने मेरी फिल्म 'सेक्शन 375' साइन की थी. उस समय मैं खुद फिल्म का डायरेक्टर और राइटर था, जबकि कुमार मंगत प्रोड्यूसर थे. अक्षय की फीस 2 करोड़ रुपये तय हुई थी. उन्होंने 21 लाख रुपये एडवांस के तौर पर लिए और हमारे साथ पूरा कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया. लेकिन अचानक उन्होंने अपनी कमिटेड डेट्स दूसरी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को दे दीं और शूटिंग के लिए लंदन चले गए. उनके इस फैसले से मैं और मेरी पूरी टीम छह महीने तक बेकार बैठी रही. शूटिंग रुक गई और सब कुछ ठप हो गया.'

वो अपनी मनमानी करते हैं

मनीष गुप्ता ने आगे बताया, 'जब अक्षय उस दूसरी फिल्म की शूटिंग खत्म करके वापस आए, तो उन्होंने तयशुदा 2 करोड़ की जगह 3.25 करोड़ रुपये की मांग कर दी. इस तरह उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट पूरी तरह तोड़ दिया. उनकी मनमानी यहां नहीं रुकी. वे पूरी फिल्म को अपने तरीके से कंट्रोल करना चाहते थे. हर चीज उनकी मर्जी से होनी चाहिए थी. लेकिन मैं ऐसा डायरेक्टर नहीं हूं जो किसी एक्टर के नखरों के आगे झुक जाऊं. मैंने उनके गलत व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई. दुर्भाग्य की बात है कि बॉलीवुड में ज्यादातर डायरेक्टर्स एक्टर्स की हर गलत बात मान लेते हैं.'

'मुझे फिल्म से हटाना चाहते थे'

राइटर ने यह भी कहा, 'मेरे जैसे सख्त डायरेक्टर से ऑर्डर लेना अक्षय की ईगो को ठेस पहुंचा रहा था. इसलिए उन्होंने प्रोड्यूसर कुमार मंगत को परेशान करना शुरू कर दिया. वे चाहते थे कि मुझे फिल्म से हटा दिया जाए और पूरा कंट्रोल उन्हें दे दिया जाए. प्रोड्यूसर ने एक्टर की इस मनमानी को रोकने की बजाय मुझे ही बलि का बकरा बना दिया. उन्होंने मुझे डायरेक्शन से हटा दिया और मेरी लिखी हुई पूरी स्क्रिप्ट के साथ-साथ वो हार्ड ड्राइव भी ले ली, जिसमें मेरी तीन साल की मेहनत और प्री-प्रोडक्शन का सारा काम था.'

'कोर्ट तक घसीटूंगा'

मनीष गुप्ता ने आगे खुलासा किया, 'मैंने अक्षय को चेतावनी दी कि मैं उन्हें कोर्ट तक घसीटूंगा. मैंने प्रोड्यूसर कुमार मंगत को दो लीगल नोटिस भी भेजे. मेरे वकील बॉम्बे हाईकोर्ट में दोनों के खिलाफ केस फाइल करने वाले थे, लेकिन तभी कुमार मंगत ने मुझसे कोर्ट के बाहर समझौता कर लिया. आज देखिए कितनी विडंबना है कि अब जब प्रोड्यूसर कुमार मंगत खुद अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' में अक्षय के इसी तरह के व्यवहार का शिकार बने हैं, तो उन्होंने अक्षय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर ली है.'

अगला लेख