Begin typing your search...

Hindi Divas 2024 : क्या आप जानते हैं इन बॉलीवुड सेलेब्स के मनपसंद हिंदी तकिया कलाम

14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जा रहा है और इस हिंदी दिवस जरूर जानिए कि आपके फेवरेट एक्टर्स किस तरह का हिंदी तकिया कलाम अपनी बातचीत में इस्तेमाल करते हैं.

Hindi Divas 2024 : क्या आप जानते हैं इन बॉलीवुड सेलेब्स के मनपसंद हिंदी तकिया कलाम
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 14 Sept 2024 2:25 PM IST

हम सभी अपनी लाइफ में बातों ही बातों अकसर एक न एक तकिया कलाम का इस्तेमाल करते है, जैसे 'मेरी टोपी उसका सर', 'जैसी करनी वैसे भरनी', 'नाच जाने आंगन टेड़ा' और अन्य। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे बॉलीवुड सेलेब्स का क्या फेवरिट हिंदी तकिया कलाम हो सकता है. अगर नहीं तो इस हिंदी दिवस हम आपको बताते है. कुछ पॉपुलर सेलेब्स के तकिया कलाम।

अभिषेक बनर्जी

हाल ही में स्त्री 2 में नजर आए अभिषेक कहते हैं कि मैं अक्सर कहता हूं, 'बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर' जिसका अर्थ है (विनम्रता के बिना महानता बेकार है). मुझे यह पसंद है क्योंकि मैं बड़े नामों से नहीं डरता; मैं अच्छी पर्सनालिटी का फैन हूं.



रोहित रॉय

जहां कुछ लड़के स्कूल में गालियों का इस्तेमाल करते थें लेकिन मैं मुर्ख लड़कों के लिए कहता था 'गोबर गणेश!'. एक्टर ने बताया था कि उनकी मां टीचर थी इसलिए वह अभद्र भाषाओं के इस्तेमाल से बचते थें.



दिव्येंदु

'मिर्जापुर' स्टार दिव्येंदु कहते हैं कि वह 'थोथा चना बाजे घना' (जिसके पास ज्ञान का अभाव है वह सबसे ज्यादा जोर से शेखी बघारता है) जैसे तकिया कलाम से सबसे ज्यादा जुड़े हुए हैं. वह कहते है, 'मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन जब मैंने पहली बार अपने हिंदी टीचर को यह कहते हुए सुना तो यह बात मेरे मन में गूंज उठी और यह तब से सच साबित हुआ है! यह आपको किसी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बताता है... मेरा मानना ​​है कि ज्ञान आपको शांति का एहसास देता है.



अनुप्रिया गोयनका

'असुर' और 'सुल्तान ऑफ़ दिल्ली' जैसी सीरीज में नजर आ चुकी अनुप्रिया अपने मनपसंद तकिया कलाम के बारें में बताते हुए कहती है कि वह अक्सर किसी बात पर जोर देते समय 'गांठ बंद ली' शब्द का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने कहा कि वह इसके अलावा तशरीफ रखिए, तशरीफ लाइए' जैसे उर्दू शब्दों का भी उपयोग करती हैं.


जैकी श्रॉफ

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर जैकी श्रॉफ को अक्सर उनके फेवरेट 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जा रहा है और इस हिंदी दिवस जरूर जानिए कि आपके फेवरेट एक्टर्स किस तरह का हिंदी तकिया कलाम अपनी बातचीत में इस्तेमाल करते हैं.

तकिया कलाम 'भिड़ू' के लिए भी जाना जाता है.


अगला लेख