ब्राइडल लुक में Hina Khan ने लूटी रैंप वॉक पर महफिल, फैंस ने कहा -स्ट्रांग गर्ल आगे बढ़ती रहो
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस पॉजिटिविटी से भरी ब्राइडल लुक में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं.

ब्रेस्ट कैंसर से जूझती टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों जिंदादिली की मिशाल बनी हैं. हिना पहले ही दिन से अपनी हेल्थ अपडेट अपने फैंस के बीच शेयर करती आ रही हैं. चाहे वह उनका बाल कटवाना हो या कैंसर में उनकी पहली कीमोथेरेपी हो. एक्ट्रेस लगातार अपने चाहने वालों से जुड़ी हुई हैं. अब हिना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें एक्ट्रेस दुल्हन के जोड़े में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं.
रेड ब्राइडल लहंगे में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती हिना ने अपनी पोस्ट के जरिए एक नोट शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा, 'मेरे पापा हमेशा कहा करते थे कि तुम अपने पिता की स्ट्रांग गर्ल हो...... रो मत बच्चे....अपनी समस्याओं से के बारे में कभी शिकायत न करें बल्कि आभार करो. अपनी लाइफ पर कंट्रोल करना सीखों,'
अल्लाह पर छोड़ दो
उन्होंने आगे लिखा, 'इसलिए मैंने परिणाम के बारे में चिंता करना बंद कर दिया, बस उस पर फोकस किया जो मेरे कंट्रोल में है.. बाकी, इसे अल्लाह पर छोड़ दो..वह आपके प्रयासों को देखता है, वह आपकी प्रार्थनाएं सुनता है और वह आपके दिल को जानता है.' अंत में हिना ने लिखा, 'यह आसान नहीं था लेकिन मैं खुद से कहती रही आगे बढ़ो हिना कभी मत रुकना.'
स्ट्रांग गर्ल
बता दें इस ब्राइडल लुक में हर कोई हीना को पसंद कर रहा है. उनके फैंस और यूजर्स उनकी हिम्मत को दाद दे रहे है कि इस कैंसर जैसी बीमारी से लड़ना और इतना पॉजिटिव रहना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. उनके फैंस ने पोस्ट के कॉमेंट्स सेक्शन में ढेर सारा प्यार लुटाया है. एक ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत स्ट्रांग गर्ल.' दूसरे ने लिखा, 'जिस तरह से लोग हूटिंग कर रहे हैं आप सच में इसकी हकदार दो.' एक अन्य ने लिखा, 'हमेशा की तरह सुन्दर!!! आगे बढ़ते रहो हिना!.'
जून में किया था खुलासा
इस साल की जून में हिना ने ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर के 3 तीसरे स्टेज पर है और अपना इलाज करवा रही है हैं. हिना को राजन शाही के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए जाना जाता है. जिसमें उन्होंने अक्षरा की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्हें एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' 2 में निगेटिव रोल में देखा गया था.