कीमो थेरेपी के पहले दिन महिमा चौधरी ने की थी Hina Khan से मुलाकात, शेयर किया खास नोट
हिना खान टीवी की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उनका टीवी से लेकर फिल्मों तक का सफर बेहतरीन रहा है. हाल ही में वह 'शिंदा शिंदा नो पापा' हिंदी-पंजाबी में बनी फिल्म में नजर आईं थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हैं.

हाल ही में हिना खान ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हैं. वह कैंसर की स्टेज 3 पर हैं, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं, महिमा चौधरी के बर्थडे के खास मौके पर इस खास अंदाज में विश किया. हिना ने पोस्ट कर बताया कि महिमा चौधरी उनसे मिलने अस्पताल गईं और कीमोथेरेपी सेशन के पहले दिन उन्हें सरप्राइज दिया था.
हिना ने महिमा के साथ शेयर की फोटो
हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल के बेड पर बैठ हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें हिना कंबल में लिपटी हुई बैठी मुस्कुराती हुई नज़र आ रही हैं. वहीं, महिमा हिना खान को साइड हग करके बैठी हुई हैं. यह फोटो पोस्ट कर लिखा, "यह फोटो मेरे पहले कीमो के दिन की है और इन्होंने मुझे अस्पताल में अचानक चौंका दिया."
हिना ने महिमा को इस अंदाज में किया बर्थडे विश
हिना ने पोस्ट कर लिखा 'वह मेरे साथ रही हैं, मुझे गाइड किया, मुझे मोटिवेट किया और मेरे जीवन के इस सबसे कठिन दौर में मेरे सामने मेरा मार्ग रोशन किया. वह एक हीरो हैं. वह एक सुपर ह्यूमन बीइंग हैं. उन्होंने मेरे लिए टाइम निकाला, ताकि मेरा यह सफर आसान हो जाए. उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया और रास्ते के हर कदम पर मुझे दिलासा दिया. उनकी मुश्किलें मेरे जीवन के लिए सबक बन गईं. उनका प्यार और दयालुता मेरा बेंचमार्क बन गई और उनका साहस मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य बन गया. हम दोस्त बन गए और अपने पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किए, लेकिन उन्होंने मुझे कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं अकेली हूं, उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं इस मुश्किल समय से निकल जाऊंगी. (इंशाअल्लाह) जन्मदिन मुबारक प्यार ❤️ मेरा पूरा परिवार आपको आशीर्वाद भेजता है. मुउउउआह @mahimachaudhry1
हिना खान का वर्क फ्रंट
हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी सीरियल से की थी. यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस में जाने के बाद हिना खान को असली सफलता मिली है. हिना खान दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं.