Begin typing your search...

Happy Birthday Juhi Chawla: स्टार किड्स कर रहे हैं डेब्यू, तो कहां हैं एक्ट्रेस के बच्चे? क्यों रहते हैं लाइमलाइट से दूर

जूही चावला ने बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हालांकि, वह कई सालों से फिल्मों में नजर नहीं आ रही है. ऐसा कहा जा सकता है कि वह लाइमलाइट से दूर रहती है. 13 नंवबर, जूही के बर्थडे के खास मौके पर जानते हैं कहां हैं उनके बच्चे?

Happy Birthday Juhi Chawla: स्टार किड्स कर रहे हैं डेब्यू, तो कहां हैं एक्ट्रेस के बच्चे? क्यों रहते हैं लाइमलाइट से दूर
X
( Image Source:  Instagram/ iamjuhichawla )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 Nov 2024 11:56 AM IST

जूही चावला ने सल्तनत फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बॉलीवुड में कदम रखने के दो साल बाद ही जूही रातोंरात स्टार बन गई थीं. उनकी फिल्म कयामत से कयामत तक सुपरहिट थी. जूही ने शाहरुख से लेकर सनी देओल तक के साथ काम किया है. आज वह 57 साल की हो गई हैं. जूही पिछले दस साल स फिल्मों में नजर नहीं आईं. इसके बावजूद पैसों के मामले में वह शाहरुख के बाद दूसरे नंबर पर आती हैं.

साल 1995 में जूही ने बिजनेस मैन जय मेहता से शादी रचाई थी. इस शादी से एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं जान्हवी और अर्जुन मेहता.जहां एक तरफ शाहरुख की बेटी सुहाना ने फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वहीं, उनके लाडले आर्यन खान आर्यन खान क्लोदिंग ब्रांड के मालिक हैं. इसके अलावा, जूही के को-स्टार सनी देओल के बेटे करण देओल ने भी 3-4 फिल्मों में काम किया है, लेकिन जूही के बच्चे इस लाइमलाइट से दूर रहते हैं. चलिए जानते हैं कहां है जान्हवी और अर्जुन मेहता.

क्या करती हैं जान्हवी मेहता?

जान्हवी मेहता ने साल 2023 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की थी. जूही ने अपने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में लिखा"#columbiaclass2023". इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान जूही ने बताया था कि जान्हवी ने इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (IGCSE) की एग्जाम में अच्छा परफॉर्म किया और भारत में हिस्ट्री में टॉप किया. आईबी में उसने अपने स्कूल में टॉप किया.वहीं, वह कोलंबिया यूनिवर्सिटी में डीन की लिस्ट में है.

कहां हैं अर्जुन मेहता?

अर्जुन मेहता मीडिया से पूरी तरह से दूर रहते हैं. अर्जुन अपने पेरेंट्स की तरफ पब्लिक लाइफ से दूर रहकर नॉर्मल लाइफ जीने की कोशिश करते हैं. कहा जाता है कि अर्जुन को क्रिकेट पसंद है. वह अक्सर अपनी फैमिली के साथ नजर आते हैं.

जूही हैं करोड़ों की मालकिन

2024 की हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार सबसे अमीर भारतीय एक्ट्रेस की बात करें, जूही की टोटल प्रॉपर्टी ₹4600 करोड़ ($580 मिलियन) है, जो उनके किसी भी साथी कलाकार से कई ज्यादा है. आप जूही चावला की अमीरी का इस बात से पता लगा सकते हैं कि अगर एक्ट्रेस के बाद इंडिया के पांच सबसे अमीर एक्ट्रेस की टोटल प्रॉपर्टी को एक-साथ जोड़ दिया जाए तो इसके बावजूद भी जूही अमीर हैं.

अगला लेख