निर्देशक Vasan Bala ने 'Jigra' की असफल परफॉरमेंस की ली जिम्मेदारी, कहा- फिल्म दर्शकों को जोड़ नहीं पाई
'जिगरा' के निर्देशक वासन बाला ने स्वीकार किया कि फिल्म के बारे में कुछ बातें दर्शकों से नहीं जुड़ पाईं, जिसके कारण इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. फीवर एफएम से बातचीत में वासन ने स्वीकार किया कि उन्होंने फिल्म के को-प्रोड्यूसर आलिया भट्ट और करण जौहर को निराश किया है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जिगरा' (Jigra) जो एक्ट्रेस के करियर में सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हुई है वह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. हाल ही में एक बातचीत में, फिल्म के निर्देशक वासन बाला ने इसके खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली.
उन्होंने स्वीकार किया कि आलिया इंडस्ट्री में सबसे अधिक मांग वाले एक्ट्रेस में से एक है, हर कोई उसे अपनी प्रोजेक्ट्स के लिए साइन करने के लिए एक्साइटेड है और उन्होंने अपना समय और एनर्जी 'जिगरा' पर लगाने का ऑप्शन चुना.
परफॉरमेंस निराशाजनक रहा
फीवर एफएम से बातचीत में वासन ने स्वीकार किया कि फिल्म की कुछ बातें दर्शकों से जुड़ नहीं पाईं, जिसके कारण इसका परफॉरमेंस निराशाजनक रहा. उन्होंने कहा, 'बॉक्स ऑफिस पर डिलीवरी करना मेरी जिम्मेदारी है क्योंकि हम फिल्म प्रोड्यूस केबिजनेस में भी हैं. इसलिए मुझे एनालिसिस करने की जरूरत है. कुछ तो हुआ है ना? कुछ ऐसा हुआ है जहां लोग दूर रहे हैं, कुछ ऐसा हुआ है जिसे उन्होंने टिकट खरीदा नहीं है, कुछ ऐसा हुआ है कि उन्हें थिएटर में आने की जरूरत महसूस नहीं हुई है. अगर कोई अन्य एक्टर अपना समय देने का फैसला करता है, तो आप जानते हैं, इसे इसके लायक बनाएं.
दोनों को निराश किया
'द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ पहले एक इंटरव्यू में, वासन बाला ने शेयर किया था कि उन्हें लगता है कि उन्होंने आलिया भट्ट और करण जौहर दोनों को निराश किया है. उन्होंने कहा, 'मैं इसे महसूस करता हूं. भले ही करण और आलिया मेरे प्रति सपोर्टिव हैं. लेकिन मैंने उन्हें निराश किया है. डायरेक्टर वासन बाला (Vasan Bala) जिन्होंने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ 'जिगरा' (Jigra) के साथ अपनी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनाई उन्हें इसकी रिलीज के बाद काफी निगेटिविटी का सामना करना पड़ा.
एक्स अकाउंट किया डीएक्टिवेट
अब, यह बात सामने आई है कि वासन बाला ने अपना एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है. हालांकि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी चालू है और वे दर्शकों से मिल रही तारीफों को शेयर कर रहे हैं. लेकिन 'जिगरा' को लेकर एक्स पर मिलने वाली प्रतिक्रियों के कारण वासन को अकाउंट डीएक्टिवेट करना पड़ा.