Diljit Dosanjh: गांव के लड़के ने कैसे जीता करोड़ों लोगों का दिल और बनाई एक अलग पहचान
Happy Birthday Diljit Dosanjh: पंजाब के छोटे से गांव दोसांझ कलां में जन्मे दिलजीत दोसांझ ने अपनी मेहनत और टैलेंट से दुनिया में अपनी पहचान बनाई. गुरुद्वारों में भजन गाने से शुरू हुआ उनका सफर पंजाबी और बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनने तक पहुंचा. उनकी गानों की लोकप्रियता भारत से लेकर विदेशों तक है.

Happy Birthday Diljit Dosanjh: दुनिया में कुछ लोग अपनी मेहनत और जुनून से ऐसी मिसाल कायम कर जाते हैं कि उनका नाम एक ब्रांड बन जाता है. दिलजीत दोसांझ का जीवन भी कुछ ऐसा ही है. एक छोटे से गांव में पैदा हुए इस कलाकार ने न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी अपनी कला का परचम लहराया. उनका हर गाना, हर परफॉर्मेंस, और उनकी सादगी लाखों दिलों को छू जाती है.
दिलजीत दोसांझ का जन्म 6 जनवरी 1984 को पंजाब के जालंधर में हुआ. उनका बचपन जालंधर के दोसांझ कलां गांव में बीता. वे एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनकी शुरुआती शिक्षा लुधियाना में हुई, जहां से उन्होंने अपने सपनों को पंख देना शुरू किया.
गुरुद्वारों से शुरू हुआ संगीत का सफर
दिलजीत ने संगीत की शुरुआत गुरुद्वारों में की. वहां गाए गए भजनों और शबद ने उनकी आवाज को तराशा. उनका पहला गाना "इश्क दा उड़ा अदा" 2004 में रिलीज हुआ, जिसने उन्हें पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने "दो यू नो", "पटियाला पेग", और "लवली" जैसे गानों से हर दिल पर राज किया.
बॉलीवुड और हॉलीवुड में चमकी किस्मत
दिलजीत सिर्फ पंजाबी इंडस्ट्री तक सीमित नहीं रहे. उन्होंने बॉलीवुड में "उड़ता पंजाब", "गुड न्यूज" और "होनेंymoon" जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से सभी को प्रभावित किया. साथ ही, उनके गानों ने इंटरनेशनल लेवल पर भी धूम मचाई.
नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलजीत दोसांझ की कुल संपत्ति 170-180 करोड़ रुपये है. वे एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, और लाइव कॉन्सर्ट्स से भी इतनी ही कमाई करते हैं. उनकी टिकटें 25 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक बिकती हैं.
दिलजीत सोशल मीडिया पर भी बहुत फेमस हैं. चाहे उनका नया गाना हो, कोई मजेदार पोस्ट हो, या फिर किसी विवाद पर प्रतिक्रिया, वे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनका एक वीडियो, जिसमें उन्होंने राहत इंदौरी की शायरी पढ़ी, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
प्रधानमंत्री से मुलाकात
दिलजीत ने नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम को एक गाना भी सुनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
"दिल लुमिनाटी टूर"
दिलजीत का "दिल लुमिनाटी टूर" एक बड़ी सफलता थी. इस टूर के दौरान 7,42,000 टिकट बिके. भारत में 3,30,000, अबू धाबी में 35,000, नॉर्थ अमेरिका में 2,46,000, और यूरोप में 1,31,000 टिकटों की बिक्री हुई.