Begin typing your search...

Deepika Padukone छोड़ रही हैं एक्टिंग? फिल्म प्रोडक्शन में आगे बढ़ाएंगी करियर; इस फिल्म से भी किया किनारा

फिल्म 'द इंटर्न' का ऑफिशियल हिंदी एडिशन है, जिसमें ऐनी हैथवे और रॉबर्ट डी नीरो ने काम किया था. हिंदी रीमेक की अनाउंसमेंट 2020 में दीपिका के प्रोडक्शन हाउस KA Productions के तहत की गई थी.

Deepika Padukone छोड़ रही हैं एक्टिंग? फिल्म प्रोडक्शन में आगे बढ़ाएंगी करियर; इस फिल्म से भी किया किनारा
X
( Image Source:  X : @Noor_e_BwoodNO1 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 Aug 2025 12:08 PM

लंबे समय से अटकी हुई फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है. मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण, जो इस फिल्म में पहले अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल निभाने वाली थी, अब इस प्रोजेक्ट से बतौर एक्ट्रेस अलग हो गई हैं. हालांकि, उन्होंने इस फिल्म को पूरी तरह छोड़ने का फैसला नहीं किया है वह इसके निर्माता के तौर पर जुड़ी रहेंगी.

यह फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'द इंटर्न' का ऑफिशियल हिंदी एडिशन है, जिसमें ऐनी हैथवे और रॉबर्ट डी नीरो ने काम किया था. हिंदी रीमेक की अनाउंसमेंट 2020 में दीपिका के प्रोडक्शन हाउस KA Productions के तहत की गई थी. शुरू में, फिल्म के सीनियर किरदार के लिए ऋषि कपूर को चुना गया था, लेकिन उनके निधन के बाद यह भूमिका खाली हो गई. बाद में, अमिताभ बच्चन इस किरदार को निभाने के लिए सामने आए.

पर्दे के पीछे करेंगी काम

इतने बड़े सितारों और बड़े प्रोडक्शन हाउस के होने के बावजूद, फिल्म को शुरू करने में कई अड़चनें आईं जैसे महामारी, कलाकारों के बदलते शेड्यूल और दीपिका का मैटरनिटी लीव. लगभग पांच साल की देरी के बाद अब दीपिका ने इसे आगे बढ़ाने के लिए एक नया फैसला लिया है. सूत्रों के मुताबिक, इस बार दीपिका कैमरे के सामने नहीं बल्कि पर्दे के पीछे काम करेंगी. वह बतौर निर्माता फिल्म के क्रिएटिविटी और प्रोडक्शन से जुड़े सभी पहलुओं की देखरेख करेंगी.उनकी पहले वाली भूमिका के लिए अब एक नई नायिका को कास्ट किया जाएगा.

स्टोरीटेलर में भी आजमाएंगी हाथ

इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि दीपिका एक स्टोरीटेलर के रूप में अपनी पहचान मजबूत करना चाहती हैं और 'द इंटर्न' उन पांच प्रोजेक्ट्स में से पहला है, जिन्हें वह आने वाले साल में शुरू करने की योजना बना रही हैं. उनका लक्ष्य ऐसी कहानियां बनाना है जो न केवल भारतीय दर्शकों बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी रिलेवेंट हों.

लोगों को पसंद आई थी 'द इंटर्न'

2015 की मूल फिल्म 'द इंटर्न', जिसे नैन्सी मेयर्स ने डायरेक्ट किया था, एक प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाली कहानी थी. इसमें ऐनी हैथवे ने एक तेज़ी से बढ़ती फैशन ई-कॉमर्स कंपनी की फाउंडर का किरदार निभाया था, जबकि रॉबर्ट डी नीरो ने एक 70 साल के विधुर का किरदार निभाया था, जो उनकी कंपनी में 'सीनियर इंटर्न' बन जाता है. यह फिल्म दोस्ती, मेंटरशिप और जीवन में किसी भी उम्र में उद्देश्य खोजने जैसे खूबसूरत विषयों पर आधारित थी. यह न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, बल्कि दुनियाभर में दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में शामिल हो गई.

Deepika PadukoneAmitabh Bachchanbollywood
अगला लेख