Begin typing your search...

बेटे की सुध न लेने वाले एक्स पति Shalin Bhanot पर भड़की Dalljiet Kaur, कहा- उसे बेटे की कोई फिक्र नहीं है

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जो पिछले कुछ महीनों से दूसरी शादी के टूटने से सुर्ख़ियों में हैं. उन्होंने अब अपने एक्स पति और एक्टर शालीन भनोट की आलोचना करते हुए कहा है कि उसने एक बार भी यह जानने की कोशिश नहीं की आखिर उसके बेटे के साथ क्या हुआ है. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि शालीन से उनका जीरो कम्यूनिकेशन है.

बेटे की सुध न लेने वाले एक्स पति Shalin Bhanot पर भड़की Dalljiet Kaur, कहा- उसे बेटे की कोई फिक्र नहीं है
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 23 Oct 2024 11:14 AM

एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) जो इस समय में केन्या स्थित बिजनेसमैन निखिल पटेल से अलग होने के कठिन दौर से गुजर रही हैं. उन्होंने अपने एक्स पति और एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस मुश्किल समय में शालीन उनके बेटे जेडन की लाइफ से पूरी तरह से गायब है.गैलाटा इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने दावा किया है कि शालिन ने एक साल से अधिक समय से जेडन से कॉन्टैक्ट करने की भी कोशिश तक नहीं की.

उन्होंने कहा, 'मेरे एक्स पति के साथ करीब एक साल या शायद उससे भी ज्यादा समय से कोई बातचीत नहीं हुई है. उसने मुझसे या मेरे बेटे से कॉन्टैक्ट तक नहीं किया इसलिए हमारे बीच जीरो कम्यूनिकेशन है. मैंने नौ साल तक उनके साथ फ्रैंडली रहने की कोशिश की. जब भी वह जेडन से मिलने के लिए कहता मैं कभी मना नहीं करती बल्कि बहुत ख़ुशी से मैं उनकी मुलाकात करवाती क्योंकि मुझे लगता था कि यह जेडन के लिए अच्छ है.' दलजीत आगे कहती हैं कि उन्हें अक्सर हैरानी होती है कि शालीन ने यह जानने की कोशिश क्यों नहीं की कि केन्या में उनके और उनके बेटे के साथ क्या हुआ था. उसे लगता है कि उसके पास उसका नंबर है और उसने उस तक पहुंचने की कोशिश नहीं की है.

हमारे साथ रहो

इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या शालीन जेडन से मिलने नहीं पहुंचे थे. जिस पर, दलजीत ने शेयर किया कि शालीन की तरफ से एक मैसेज भी नहीं आया. उन्होंने आगे कहा, 'क्या एक पिता का फर्ज नहीं है कि वह यह जानने की कोशिश करें कि उसका बेटा कहां है और उसके साथ क्या हुआ है? मैंने उससे निखिल से मिलने तक मौका दिया यहां तक कि मैंने उससे कहा कि तुम केन्या आओ, हमारे साथ रहो, यह जेडन के लिए अच्छा होगा। उसने कहा, 'हां और उसके बाद वह पूरी तरह से गायब हो गया.'

बिजनेसमैन से साल भर भी न टिकी शादी

'काला टीका', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'कुलवधू' और 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' जैसे टीवी शो के लिए जानी जाती दलजीत ने साल 2023 में केन्या स्थित बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की. जो खुद भी तलाकशुदा थे और दो बेटियों के पिता है. हालांकि यह शादी साल भर भी न चल पाई और एक्ट्रेस अचानक केन्या से भारत वापस आ गई. उन्होंने अपनी पति पर एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर के आरोप लागए. जिसके बाद निखिल ने एक्ट्रेस को केन्या से कानूनी नोटिस भेजा जिसमें कहा गया था कि दिलजीत अपना उनके घर से सारा सामान वापस ले जाए. बाद में, दलजीत को निखिल के खिलाफ स्टे आर्डर मिल गया, जिसने निखिल पर उसे और उसके बच्चे जेडन को बेदखल करने पर रोक लगा दी साथ ही उसके किसी भी सामान को फेंकने पर भी रोक लगा दी.

2015 में टूटी पहली शादी

वहीं साल 2009 में दलजीत कौर ने एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी जिससे दोनों का एक बेटा है जेडन. हालांकि 6 साल के बाद दोनों ने साल 2015 में तलाक ले लिया. शालिन भनोट को 'बिग बॉस' 16 और स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए जाना जाता है.

अगला लेख