'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' में ऐक्टिंग से राजीव ठाकुर ने किया सरप्राइज
राजीव के दोस्तों कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह ने उनकी सीरीज देखी और उनकी परफॉर्मेंस की सराहना की।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' समेत कई शोज में अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाने वाले राजीव ठाकुर ने हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' में अपनी ऐक्टिंग से सभी को चौंका दिया है। उनके दोस्तों कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह ने उनकी सीरीज देखी और उनकी परफॉर्मेंस की सराहना की। राजीव ठाकुर के बारे में उनका क्या कहना है, आइए जानते हैं-
अर्चना पूरन सिंह ने क्या कहा?
1 अगस्त को अर्चना पूरन सिंह ने सीरीज की एक झलक शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और लिखा, 'जितनी तारीफ सुनी थी, उससे कहीं बेहतर है! अ मस्ट वॉच!!! शानदार काम किया, @राजीव ठाकुर।' अर्चना सिंह की स्टोरी का जवाब देते हुए राजीव ने लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद मैडम। मैं आपसे मार्क्स की उम्मीद कर रहा था, क्या इस बार 8 नहीं होंगे?'
कपिल शर्मा की आई प्रतिक्रिया
कपिल शर्मा ने भी राजीव ठाकुर की सराहना करते हुए लिखा, 'सीरीज में आप बहुत शानदार हैं, भाई @राजीव ठाकुर, यह सिर्फ एक शुरुआत है, बहुत कुछ आना बाकी है। प्यार और शुभकामनाएं हमेशा #icb14।' इस पर राजीव ठाकुर ने जवाब दिया, 'बहुत-बहुत धन्यवाद भाई...लव यू।'
कृष्णा अभिषेक ने भी की थी तारीफ
बता दें, कुछ दिन पहले कृष्णा अभिषेक ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में राजीव ठाकुर की तारीफ की थी। उन्होंने सीरीज में कॉमेडियन के लुक की सराहना की थी। बता दें, 'आईसी 814: कंधार हाईजैक' 2000 में 'फ्लाइट इनटू फियर: द कैप्टन स्टोरी' नाम की किताब से प्रेरित है, जो कैप्टन देवी शरण और पत्रकार सृंजॉय चौधरी ने लिखी है। 6 एपिसोड का यह शो 1999 में काठमांडू से दिल्ली जाने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट में हुई अपहरण की घटना के इर्द-गिर्द घूमता है।
फैंस के लिए रहा सरप्राइज
सीरीज में कॉमेडियन के रोल के बारे में बात करें तो उन्हें हाईजैकर्स के पीछे के मास्टरमाइंड के रूप में देखा जा सकता है। उनके फैंस के लिए उन्हें इस तरह के रोल में देखना आश्चर्य से कम नहीं है क्योंकि वह केवल हल्के-फुल्के कॉमिक रोल्स ही करते हैं। राजीव के अलावा सीरीज में विजय वर्मा, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, दिब्येंदु भट्टाचार्य, दीया मिर्जा, अमृता पुरी, पत्रलेखा पॉल जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद हैं।