Begin typing your search...

Citadel: Honey Bunny में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की सिजलिंग केमेस्ट्री से इंप्रेस हुए फैंस

7 नवंबर अमेज़ॅन प्राइम वीडियो वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु स्टारर मच अवेटेड सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' रिलीज हो गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ एपिसोड में से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वरुण और सामंथा ने एक किसिंग सीन है. 1990 के दशक पर आधारित 'सिटाडेल: हनी बनी' एक स्पाई सीरीज है.

Citadel: Honey Bunny में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की सिजलिंग केमेस्ट्री से इंप्रेस हुए फैंस
X
( Image Source:  Instagram : samantharuthprabhuoffl )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 Nov 2024 6:41 PM IST

मच अवेटेड सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' (Citadel: Honey Bunny) 7 नवंबर को रिलीज हो गई. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो सीरीज में वरुण धवन (Varun Dhawan) और सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हैं और यह प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की इंटरनेशनल सिटाडेल का भारतीय स्पिन-ऑफ है.

जहां क्रिटिक्स ने सीरीज की सराहना की है. वहीं फैंस शो में वरुण और सामंथा की केमिस्ट्री से बेहद इंप्रेस हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने पहले कुछ एपिसोड में से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वरुण और सामंथा ने एक किसिंग सीन है.

सामंथा ग्लैम मोड

फैंस ने क्लिप शेयर की और स्वीकार किया कि उनकी केमिस्ट्री इतनी हॉट है कि उसे संभालना मुश्किल है. सामंथा रूथ प्रभु ग्लैम मोड एरा में वापस आ गया है. एक्ट्रेस #सिटाडेलहनीबनी में बिल्कुल कमाल कर रही है. मोस्ट वेलकम सैम. 1990 के दशक पर आधारित 'सिटाडेल: हनी बनी' एक स्पाई सीरीज है जिसका विचार रूसो ब्रदर्स ने की थी लेकिन इसकी मेकिंग और डायरेक्शन राज और डीके ने किया गया है.

दर्शकों को बांधे रखेगी सीरीज

सीरीज में वरुण बनी नाम के एक स्टंटमैन की भूमिका निभा रहे हैं जो स्ट्रगलर एक्ट्रेस हनी (सामंथा) को एक साइड गिग के लिए शामिल करता है क्योंकि उन्हें एक्शन, जासूसी और विश्वासघात की एक हाई रिस्क वाली दुनिया में भेज दिया जाता है. बता दें कि यह सीरीज दर्शकों को अलग ही लेवल पर ले जाएगी. जहां 'फैमिली मैन' 2 से सामंथा सभी का दिल जीतने में कामयाब रही. वहीं एक बार फिर उन्होंने इस सीरीज से साबित कर दिया है कि उन्हें पैन इंडिया लेवल पर बड़ी स्टार क्यों कहा जाता है.

'सिटाडेल' का प्रीक्वल

अब बात करें वरुण कि तो उन्होंने सीरीज में पूरी तरह से अपना बेस्ट दिया है. सीरीज में एक्शन सीन के साथ इमोशनल सीन भी शानदार हैं. सीरीज आपको कभी फ्लैश बैक में ले जाएगी तो कभी प्रेजेंट में लेकिन सीरीज का सीन और डायलॉग दर्शकों बांधे रखने का वादा करती हैं. कहानी के बारे में ज्यादा बताना ठीक नहीं है, बस इतना जान लीजिए कि ये प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल' का प्रीक्वल है. इसमें प्रियंका के किरदार नादिया का बचपन दिखाया गया है.

Priyanka Chopra
अगला लेख