Begin typing your search...

Chand Mera Dil : करण जौहर ने की अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउसमेंट, लीड रोल में हैं अनन्या पांडे और लक्ष्य

करण जौहर की अपनी नई फिल्म 'चांद मेरा दिल' की अनाउसमेंट की है. जिसमें लीड रोल में अनन्या पांडे और लक्ष्य होंगे और इसका निर्देशन विवेक सोनी करेंगे। जहां कुछ लोगों को फिल्म का पोस्टर पसंद आया है. वहीं कुछ लोगों ने अनन्या पांडे की कास्टिंग की आलोचना की है. हालांकि यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Chand Mera Dil : करण जौहर ने की अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउसमेंट, लीड रोल में हैं अनन्या पांडे और लक्ष्य
X
( Image Source:  Instagram : ananyapanday )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Nov 2024 4:00 PM

करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने अगले रोमांटिक प्रोजेक्ट की अनाउसमेंट की है जिसका नाम 'चांद मेरा दिल' (Chand Mera Dil) है. फिल्म में अनन्या पांडे (Ananya Panday) और लक्ष्य होंगे और इसका निर्देशन विवेक सोनी करेंगे.

फिल्म के चार पोस्टर शेयर करते हुए करण जौहर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'हमारे पास दो चांद हैं जो एक ऐसी डीप और इमोशनल लव स्टोरी लाने के लिए तैयार हैं. प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है..चांद मेरा दिल, अनन्या पांडे और लक्ष्य स्टारर. डायरेक्टर बाय विवेक सोनी 2025 में सिनेमाघरों में आ रही है.

नेपोस का इस्तेमाल बंद करो

पोस्टर में अनन्या और लक्ष्य को रोमांटिक पल शेयर करते हुए दिखाया गया है. अब जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को इस अनाउसमेंट से खुशी हुईं. वहीं कुछ को यह रास नहीं आई. एक व्यक्ति ने पोस्टर के कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'लीड रोल के लिए हमेशा एक ही चेहरा होता है रिश्तेदार हर जगह कास्ट होते हैं.' दूसरे ने लिखा, 'फ्लॉप ये दोनों केमिस्ट्री के मामले में बिल्कुल भी सूट नहीं करते. करण कभी भी नेपोस का इस्तेमाल न करना नहीं सीखेंगे.' एक अन्य टिप्पणी में लिखा, 'करण आपको नेपोस का इस्तेमाल बंद करना होगा.'

टीम को शुभकामनाएं

कुछ लोग अनन्या को दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड थे. एक शख्स ने लिखा, 'मुझे वास्तव में अनन्या की फिल्में पसंद आईं. अन्य लोगों ने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं.' अनन्या को आखिरी बार CTRL और 'कॉल मी बे' में देखा गया था. जबकि CTRL निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा एआई और सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल के बारे में एक अलर्ट रहने की कहानी थी. भारतीय फार्मास्युटिकल टाइकून अदार पूनावाला ने बॉलीवुड की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों में से एक में 119 मिलियन डॉलर का इनवेस्ट किया है. जो फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देगा.

अगला लेख