Begin typing your search...

पुष्पा 2 ने वीकेंड में मचाई धूम, 500 करोड़ का कलेक्शन पार कर कई हिंदी फिल्मों के छुड़ाए छक्के

Box Office Collection Day 3: पुष्पा 2 जो लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है का तीसरे दीन का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. पहले दिन ही इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली की फिल्म RRR को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया. उम्मीद है कि वीकेंड पर इस फिल्म का कलेक्शन और भी बढ़ेगा.

पुष्पा 2 ने वीकेंड में मचाई धूम, 500 करोड़ का कलेक्शन पार कर कई हिंदी फिल्मों के छुड़ाए छक्के
X
( Image Source:  social media )

Box Office Collection Day 3: सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, और फहाद फासिल द्वारा अभिनीत फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. पहले दिन का कलेक्शन तो बिल्कुल अद्भुत था, लेकिन दूसरे दिन थोड़ा धीमा हुआ. फिर भी, फिल्म ने अपने तीसरे दिन तक कई बड़े माइलस्टोन हासिल किए हैं. फिल्म की टीम के अनुसार, पुष्पा 2 ने दुनिया भर में अब तक ₹500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. यह आंकड़ा पुष्पा: द राइज की कुल लाइफटाइम कमाई को भी पार कर गया है.

सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2: द रूल ने अपने तीसरे दिन यानी 7 दिसंबर को भारत में ₹115.58 करोड़ की कमाई की. इसके बाद कुल कलेक्शन ₹383 करोड़ तक पहुंच गया है. यह फिल्म अब तक के कलेक्शन के हिसाब से शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने 4 दिसंबर को भारत में अपने प्रीमियर के दौरान ₹10.65 करोड़, पहले दिन ₹164.5 करोड़ और दूसरे दिन ₹93.8 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, दूसरे दिन में कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई थी, जो कि 42.89% थी, लेकिन फिर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया.

पुष्पा 2: द रूल के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग कलेक्शन

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. पहले दिन ही इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली की फिल्म RRR को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही, इस फिल्म ने जवान को भी पीछे छोड़ते हुए हिंदी फिल्मों के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. पुष्पा 2: द रूल एक ही दिन में दो भाषाओं में ₹50 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. अब यह अल्लू अर्जुन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, और उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड तक यह और भी रिकॉर्ड तोड़ेगी.

कुल मिलाकर

पुष्पा 2: द रूल का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहा है, और इसने अपनी शुरुआत से ही कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. पहले दिन की भारी कमाई के बाद दूसरे दिन थोड़ा कम कलेक्शन हुआ, लेकिन फिल्म की सफलता में कोई कमी नहीं आई है. उम्मीद है कि वीकेंड पर इस फिल्म का कलेक्शन और भी बढ़ेगा, और यह नए रिकॉर्ड कायम करेगी.

अगला लेख