'जान प्यारी है तो 2 करोड़ रुपये दो', बॉलीवुड एक्टर Salman Khan को फिर मिली धमकी
सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को आज सुबह एक धमकी भरा मैसेज मिला. जिसमें 2 करोड़ रुपये की मांग की गई है. ये धमकी किसने दी अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चला है. हालांकि पुलिस जांच में जुटी है. इससे पहले सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं.

Salman Khan News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान की जान के पीछे पड़ा हुआ है. इस बीच बुधवार (30 अक्टूबर) को उन्हें फिर से जान से मारने की धमकी मिली है.
मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को आज सुबह एक धमकी भरा मैसेज मिला. जिसमें 2 करोड़ रुपये की मांग की गई है. वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 354(2) और 308(4) के तहत केस दर्ज किया गया है.
फिर आया धमकी भरा मैसेज
मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल विभाग को धमकी भरा मेल आया. जिसमें लिखा था कि अगर सलमान खान ने 2 करोड़ रुपये नहीं दिए तो जान से मार डालेंगे. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. ये धमकी किसने दी अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चला है. हालांकि पुलिस जांच में जुटी है.
पहले भी मिली धमकी
इससे पहले सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. जिसका कारण राजस्थान में 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार मामले में उनकी संलिप्तता के कारण हुआ है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर मिले धमकी भरे संदेश आया था. धमकी भरे संदेश में 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर के 24 वर्षीय सब्जी विक्रेता शेख हुसैन शेख मौसिन गिरफ्तार किया था.
एक्टर की बढ़ाई गई सुरक्षा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की और धमकी देने वाले को अरेस्ट किया था. लेकिन फिर से एक धमकी मिली है.
क्या है सलमान खान पर आरोप?
लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को मारना चाहता है. एक्टर पर आरोप है कि फिल्म 'हम साथ, साथ हैं' कि शूटिंग के दौरान उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था और उसकी हत्या की थी. बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है इसलिए लॉरेंस बिश्नोई सलमान की जान का दुश्मन बना हुआ है. उसकी मांग है कि सलमान गांव के मंदिर में जाकर माफी मांग लें. लेकिन सलमान खान को यह मंजूर नहीं.