Begin typing your search...

Bigg Boss 18: करण वीर पर भड़के सलमान खान, तलाक पर कसा तंज, कह डाली ये बात

बिग बॉस 18 सीजन में रोजाना कुछ न कुछ हो रहा है, जिससे यह शो डबल इंटरेस्टिंग बनता जा रहा है. कंटेस्टेंट की बीच लड़ाई से लेकर प्यार तक, इस शो में जमकर कॉन्ट्रोवर्सी का तड़का लगाया जा रहा है. वीकेंड के वार पर सलमान हफ्ते भर का कच्चा चिट्ठा खोलते हैं.

Bigg Boss 18: करण वीर पर भड़के सलमान खान, तलाक पर कसा तंज, कह डाली ये बात
X
( Image Source:  Instagram/ colorstv )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Oct 2024 5:10 PM IST

बिग बॉस में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अविनाश और करण वीर अक्सर एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आते हैं. वहीं, रजत भी घरवालों से पंगा लेते हैं. इस बार घर में राशन टास्क हुआ, जिसके बाद से कंटेस्टेंट के रिश्तों की परतें साफ दिखने लगी है. वीकेंड के वार पर सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हैं. इस बार सलमान करण वीर पर भड़के हैं.

हाल ही में कलर्सटीवी ने एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें सलमान करण वीर पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सलमान उनके रिश्ते यानी तलाक पर तंज कसा है. चलिए जानते हैं सलमान ने क्या कहा.

सलमान ने कसा करण के तलाक पर तंज

इस वीडियो में सलमान करण वीर से कहते हुए नजर आ रहे हैं, "करण बाहर आप परिवार जोड़ नहीं पाए, और यहां भी परिवार जोड़ नहीं पाए हो. आप कोई भी चीज़ पूरी नहीं कर पाते. ये जो कोने में कर रहे हो, ये खुल्ले में करो. तुम जो कुछ भी छिपकर कर रहे हो, लोगों के सामने करो."इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया- "करणवीर ने किया मुश्किल सच का सामना, जब मिला उनको सलमान खान से रियलिटी चेक."

करण ने रिश्तों पर कही ये बात

यहां तक ​​कि करणवीर भी खुद अपने रिश्तों पर बात कर चुके हैं. एक एपिसोड के दौरान वह श्रुतिका से कहते हैं "मुझे एहसास हो रहा है कि मेरे पास परिवार को साथ रखने की क्षमता नहीं है. मेरे साथ भी बाहर ऐसा ही हुआ है. मेरे पास भी ऐसा ही एक परिवार था , लेकिन मैं रुक नहीं सका..." यह बोलते-बोलते करण इमोशनल हो गए. वहीं, शो के लेटेस्ट एपिसोड में ईशा ने भी करणवीर के तलाक के बारे में बात की थी.

कौन हैं करण वीर मेहरा?

करण वीर मेहराने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता खिताब अपने नाम किया है. इतना ही नहीं वह बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इनमें रागिनी एमएमएस 2, मेरे डैड की मारुति, ब्लड मनी और बदमाशियां जैसी फिल्में शामिल हैं.

करण की पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं. करण ने साल 2009 में देविका मेहरा से शादी रचाई थी. 9 साल बाद 2018 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद करण ने 2021 में निधि सेठ से शादी की, लेकिन यह शादी भी टिक नहीं पाई.

अगला लेख