Begin typing your search...

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में रिश्तों की परीक्षा: घरवालों के बीच फिर से मचेगा हंगामा!

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है. वीडियो में बिग बॉस घरवालों से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर आप लोग घर में रिश्ते नहीं बना पा रहे हैं, तो इस घर में बने रहना आपके लिए बेहद मुश्किल होगा. यह तो तय है कि बिग बॉस 18 का यह नया ट्विस्ट शो को और भी दिलचस्प बना देगा. दर्शक यह देखना चाहते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी का रिश्ता सबसे मजबूत है और कौन इस खेल में पिछड़ जाएगा.

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में रिश्तों की परीक्षा: घरवालों के बीच फिर से मचेगा हंगामा!
X
( Image Source:  Social Media: X )

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है. इस प्रोमो में शो के आगामी एपिसोड के लिए एक दिलचस्प ट्विस्ट दिखाया गया है, जिसमें घरवालों के रिश्तों को एक बार फिर से परखा जाएगा. बिग बॉस ने घरवालों के बीच ऐसी स्थिति पैदा कर दी है, जिससे उनके आपसी रिश्ते और कनेक्शन्स की असली सच्चाई सामने आ जाएगी. इसके साथ ही, इस पूरे ड्रामा के बाद किसी एक सदस्य को घर से बेघर भी किया जा सकता है.

नए प्रोमो वीडियो में बिग बॉस घरवालों से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर आप लोग घर में रिश्ते नहीं बना पा रहे हैं, तो इस घर में बने रहना आपके लिए बेहद मुश्किल होगा. इसके बाद बिग बॉस ने तीनों वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों को बुलाकर एक कड़ी चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि इस हफ्ते के अंत तक, जिन तीनों वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों में से सबसे कम कनेक्शन बने होंगे, उन्हें घर से बाहर कर दिया जाएगा. अब इन वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ा सवाल बन चुका है—क्या वे घर में अपनी जगह बनाए रख पाएंगे या उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा?

घरवालों के बीच रिश्तों को लेकर झगड़े, नॉमिनेशन प्रक्रिया में नया ट्विस्ट

बिग बॉस के इस नए मोड़ ने घरवालों के बीच भी हलचल मचा दी है. श्रुतिका अर्जुन और चुम दरंग के बीच यह बहस हो रही है कि इनमें से कौन नॉमिनेटेड है और कौन नहीं. वहीं, शिल्पा शिरोदकर भी विवियन डीसेना के सामने खुद को नॉमिनेट करने की बात करती नजर आ रही हैं. यह स्थिति इसलिए दिलचस्प है क्योंकि अब तक तो हर कंटेस्टेंट दूसरों को नॉमिनेट करता था, लेकिन इस बार सभी खिलाड़ी खुद को नॉमिनेट किए जाने की बात कर रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, और यह नया तरीका शो में किस दिशा में जाएगा? इसके जवाब का पता तो हमें आने वाले एपिसोड में ही चलेगा.

कमेंट सेक्शन में फैंस के रिएक्शंस

बिग बॉस के नए प्रोमो वीडियो में नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान रिश्तों की परीक्षा होती दिख रही है, लेकिन यह परीक्षा किस तरह से ली जाएगी और किस आधार पर कोई खिलाड़ी इस टेस्ट में पास होगा, यह तो आने वाले एपिसोड में ही साफ होगा. सोशल मीडिया पर भी फैंस इस नए प्रोमो को लेकर काफी एक्टिव हैं. कई यूजर्स शिल्पा को लेकर आलोचनात्मक टिप्पणी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "शिल्पा पूरी तरह से फेक नजर आ रही हैं," वहीं दूसरे ने कहा, "श्रुतिका और चुम का ओवर एक्टिंग करना साफ नजर आ रहा है."

यह तो तय है कि बिग बॉस 18 का यह नया ट्विस्ट शो को और भी दिलचस्प बना देगा. दर्शक यह देखना चाहते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी का रिश्ता सबसे मजबूत है और कौन इस खेल में पिछड़ जाएगा.

अगला लेख