Begin typing your search...

'Bigg Boss 18' Promo: चुम दरांग ने दी गाली तो अविनाश ने खोया आपा, घरवालों ने मिलकर कर दिया एलिमिनेट

'Bigg Boss 18' Promo: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस'ने बुधवार का प्रोमो जारी किया, जिसमें कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस के बीच रोमांच बढ़ गया. प्रोमो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को एलिमिनेट कर दिया गया है. इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में 10 कंटेस्टेंट्स थे. जानें पूरी खबर.

Bigg Boss 18 Promo: चुम दरांग ने दी गाली तो अविनाश ने खोया आपा, घरवालों ने मिलकर कर दिया एलिमिनेट
X
( Image Source:  Photo Credit- X )

'Bigg Boss 18' Promo: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' ने इस सीजन में दर्शकों को कुछ नया और अनोखा दिखाने का वादा किया है. इस हफ्ते का एपिसोड खासतौर पर रोमांचक होने वाला है, क्योंकि घर के 10 सदस्य नॉमिनेट हो चुके हैं, लेकिन अब घरवालों के सामने एक कठिन निर्णय है – राशन पाने के लिए दो सदस्यों को जेल भेजना या किसी एक सदस्य को एलिमिनेट करना होगा. अविनाश मिश्रा और चुम दरांग के बीच झगड़ा हो जाता है और वह झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि फिर घर वालों को फैसला लेना पड़ता है. आइए देखते हैं घर वालों ने क्या फैसला लिया.

इस हफ्ते सबसे बड़ी चर्चा का विषय रहा अविनाश मिश्रा और चुम दरांग के बीच हुआ विवाद. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि अविनाश मिश्रा और आरफीन खान के बीच झगड़ा हुआ, जो बाद में चुम दरांग की दखलअंदाजी से और बड़ा हो गया.

अविनाश और आरफीन का झगड़े

अविनाश और आरफीन के झगड़े की शुरुआत तब हुई जब अविनाश ने खुद को जेल भेजे जाने की बात कही. यह बात सुनते ही आरफीन ने चुप रहने को कहा, जिससे अविनाश और भड़क उठे. अविनाश ने कहा, 'मेरे से मत उलझो!' जिसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई.

चुम दरांग की प्रतिक्रिया और अपशब्द का उपयोग

झगड़े के दौरान चुम दरांग बीच में आईं और समझाने की कोशिश की. लेकिन अविनाश ने उनसे भी बात करने से मना कर दिया, जिससे चुम का गुस्सा फूट पड़ा. चुम ने बहस के दौरान अपशब्द का इस्तेमाल किया, जिससे विवाद और बढ़ गया.

घरवालों का फैसला: अविनाश होंगे एलिमिनेट?

इस बढ़ते झगड़े के बाद, रजत दलाल की आवाज ने यह साफ किया कि घरवाले अब अविनाश को लेकर एक कठोर फैसला लेने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि, "हमारे पास 10 वोट हैं, जो एलिमिनेशन के फेवर में हैं." इसके बाद बिग बॉस ने घोषणा की कि अविनाश को इसी वक्त घर से बेघर किया जाएगा.

ईशा और एलिस को झटका

अविनाश के घर से बेघर होने की खबर से उनकी दोस्त ईशा और एलिस को बड़ा झटका लगा. इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में 10 कंटेस्टेंट्स थे, लेकिन अविनाश का एलिमिनेशन सबसे अप्रत्याशित था. इस हफ्ते का बिग बॉस एपिसोड न केवल दर्शकों को चौंकाने वाला है, बल्कि घर के अंदर भी रिश्तों में तनाव और संघर्ष का माहौल पैदा कर रहा है.

अगला लेख