Begin typing your search...

Bigg Boss 18: अविनाश और दिग्विजय की हुई लड़ाई, जानें दोनों कंटेस्टेंट में से कौन होगा घर से बेघर?

पहले दिन से ही बिग बॉस के शो में जमकर लड़ाइयां हो रही हैं. दिग्विजय और कशिश कपूर की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री के बाद से ही घर में चीजें बदल गई हैं. अविनाश और दिग्विजय एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, जिसके चलते दोनों अक्सर भिड़ जाते हैं.

Bigg Boss 18: अविनाश और दिग्विजय की हुई लड़ाई, जानें दोनों कंटेस्टेंट में से कौन होगा घर से बेघर?
X
( Image Source:  Instagram/avinash_world )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 Nov 2024 7:58 PM IST

हाल ही में बिग बॉस ने घर का नया टाइम ऑफ गॉड बनने के लिए टास्क दिया. यह एक मजेदार टास्क था, जिसमें घरवालों ने बेहद अच्छे तरीके से परफॉर्म किया. इस टास्क में शिल्पा और रजत दलाल जीते. अब देखना यह होगा कि घर का नया टाइम ऑफ गॉड कौन बनेगा. जहां, अभी तक घर में शांति थी, लेकिन अब भंग हो चुकी है.

लेटेस्ट एपिसोड में अविनाश मिश्रा अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच हाथापाई हुई. इस झगड़े के बाद ऑडियंस के बीच काफी बहस छेड़ दी है. कई लोग सोच रहे हैं कि क्या दूसरी बार भी बिग बॉस फिजिकल वॉयलेंस के लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के खिलाफ जाएंगे. इस बीच ऑडियंस ने बताया कि मीड वीक में घर से बेघर कौन होगा.

अविनाश और दिग्विजय हैं कॉम्पिटिटर

पहले दिन से ही अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच कॉम्पिटिशन साफ है. दोनों अक्सर एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते नजर आते हैं. हालांकि, लेटेस्टे एपिसोड में एक टास्क के दौरान दोनों की दुश्मनी हाथापाई में बदल गई. इतना ही नहीं, इस टास्क के दौरान कशिश और शिल्पा शिरोडकर के दिग्विजय बीच में आए, लेकिन अविनाश ने उन्हें एक बार फिर धक्का दे दिया. सोशल मीडिया के अनुसार अविनाश मिश्रा को घर से निकाल दिया जाएगा.

पहले भी हो चुका है तोड़ा जा चुका है रूल

यह पहली बार नहीं है, जब घर में फिजिकल वॉयलेंस हुआ है. इससे पहले सारा ने ईशा के बाल पकड़े थे. इसके बावजूद सारा को घर से नहीं निकाला गया, बल्कि उनके पति अरफीन को घर से बेघर कर दिया. इतना ही नहीं, अक्सर रजत दलाल भी घर में दूसरे कंटेस्टेंट के साथ भिड़ते हुए नजर आते हैं, जिसमें घरवालों को चोट आ सकती है.

घर में होगी वाइल्ड कंटेस्टेंट की एंट्री

बिग बॉस में दो वाइल्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है, जिसके बाद घर का माहौल काफी बदल चुका है. अब कहा जा रहा है कि घर में एक नया सदस्य आएगा. सोशल मीडिया पर अदिति मिस्त्री को लेकर अफवाहे हैं. अदिति मिस्त्री सोशल मीडिया पर कापी फेमस हैं. वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इंफ्लुएंसर और बिजनेसवुमेन भी हैं. अदिति के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब देखना यह होगा कि अगर एक्ट्रेस घर में एंट्री लेती हैं, तो क्या वह अपना जलवा बिखेर पाएंगी या नहीं?

bigg boss 18
अगला लेख