Begin typing your search...

'भूल भुलैया 3' ने दूसरे दिन मचाया धमाल, इन फिल्मों को दिया पछाड़, जानें कमाई

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2: रूह बाबा और मंजुलिका को एक साथ देखना फैंस के लिए खास आकर्षण था. 'भूल भुलैया' का पहला पार्ट 2007 में रिलीज हुआ था जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

भूल भुलैया 3  ने  दूसरे दिन मचाया धमाल, इन फिल्मों को दिया पछाड़, जानें कमाई
X
( Image Source:  ANI )

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2: इस समय बॉक्स ऑफिस पर जैसे हॉरर कॉमेडी फिल्मों की लहर छाई हुई है. इस साल तीन प्रमुख हॉरर फिल्में दर्शकों के सामने आई हैं. पहले 'मुंज्या', फिर 'स्त्री 2' और अब 'भूल भुलैया 3' ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी. 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' ने जबरदस्त सफलता हासिल की और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, जिसके बाद मेकर्स को 'भूल भुलैया 3' से भी ऐसी ही उम्मीदें थीं. 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' की दूसरे दिन की कमाई 7.25 करोड़ और 31.3 करोड़ थी.

'भूल भुलैया' के तीसरे पार्ट में खास बात यह है कि विद्या बालन ने 17 साल बाद इस सीरीज में वापसी की है. उनके साथ फिल्म में माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे मंझे हुए कलाकारों ने भी दमदार अभिनय किया है. इस बार कहानी का अधिकांश हिस्सा कोलकाता में फिल्माया गया है. फिल्म ने सिंघम अगेन जैसी बड़ी फिल्म के साथ क्लैश होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. एडवांस बुकिंग में भी दर्शकों ने फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया, जिससे यह कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.

रूह बाबा और मंजुलिका की वापसी

फिल्म में रूह बाबा और मंजुलिका को एक साथ देखना फैंस के लिए खास आकर्षण था. इसके अलावा, फिल्म के टाइटल ट्रैक और मशहूर गाने "मेरे ढोलना" ने दर्शकों के रोमांच को और बढ़ा दिया. इस म्यूजिक के चलते फैंस की एक्साइटमेंट अपने चरम पर पहुंच गई थी.

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: जानिए कितना कमाया

हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' ने ओपनिंग डे पर 'सिंघम अगेन' के मुकाबले कड़ी टक्कर के बावजूद 35.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन का कलेक्शन 36.50 करोड़ रहा, जोकि लगातार बढ़ता जा रहा है. इस प्रकार, फिल्म ने दो दिनों में कुल 72 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वीकेंड का एक दिन बाकी है और इस आधार पर फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ की कमाई की थी.

साल 2007 से शुरू हुआ सफर

'भूल भुलैया' का पहला पार्ट 2007 में रिलीज हुआ था जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इसके बाद 2022 में 'भूल भुलैया 2' आई जिसमें कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिका में थे और अब 'भूल भुलैया 3' आई है जिसमें कार्तिक आर्यन,माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव और विद्या बालन जैसे सितारे हैं.

अगला लेख