Begin typing your search...

आयुष्मान खुराना ने 'विक्की डोनर' की सफलता पर किया खुलासा, कहा- 'सक्सेस के बाद पर्सनल लाइफ पीछे छूट जाती है'

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आयुष्मान खुराना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने सक्सेस, फैमिली को लेकर बात की. आयुष्मान को हाल ही में ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था. अब वह एक नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे. एक्टर की कहानी न केवल सफलता की सीख है, बल्कि बैलेंस लाइफ जीने और परिवार को प्राथमिकता देने की प्रेरणा भी है.

आयुष्मान खुराना ने विक्की डोनर की सफलता पर किया खुलासा, कहा- सक्सेस के बाद पर्सनल लाइफ पीछे छूट जाती है
X
( Image Source:  Social Media -instagram,video grab )

आयुष्मान खुराना ने 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म विक्की डोनर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. यह फिल्म दर्शकों के बीच हिट रही और राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता. इस फिल्म ने न केवल उन्हें एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में पहचान दिलाई, बल्कि उनके करियर की नींव भी रखी. इसके बाद उन्होंने अंधाधुन, बाला और एन एक्शन हीरो जैसी फिल्मों में अभिनय कर अपनी अदाकारी से सबको प्रभावित किया.

आयुष्मान ने हाल ही में अपने 'ऑनेस्टली सेइंग पॉडकास्ट' पर अपने शुरुआती दिनों और फेमस होने के अनुभव शेयर किए. उन्होंने बताया, "मैंने बहुत कम उम्र में शुरुआत की थी.. जब मैं पॉप स्टार्स में था, तब मेरी उम्र 17-18 साल थी.. इसके बाद, रोडीज़ में शामिल होने के समय मैं केवल 20-21 साल का था. पहली फिल्म की सफलता के बाद मेरा दिमाग बदल गया."

उन्होंने कहा कि मिडल क्लास फैमिली से आने के वजह से, अचानक मिली फेम ने उनके पर्सनल और पेशेवर जीवन में असंतुलन पैदा कर दिया. हर किसी की उम्मीद को पूरा करने के कोशिश में, उनकी पर्सनल लाइफ पीछे छूटने लगी.

असफलताओं से मिली सीख

आयुष्मान ने आगे कहा- "मुझे यह बात जल्दी समझ में आ गई कि परिवार और रिश्तों के लिए बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है. जीवन में खुश रहने के बीच का रास्ता खोजना एक चैलेंज है. असफलताएं और आलोचनाएं आपको मजबूत बनाती हैं और बैलेंस का महत्व सिखाती हैं."

पर्सनल लाइफ में बैलेंस

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की प्रेम कहानी स्कूल के दिनों से शुरू हुई थी. 2008 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े के दो बच्चे हैं – बेटा विराजवीर (10 वर्ष) और बेटी वरुष्का (8 वर्ष). आयुष्मान ने हमेशा अपने परिवार को प्राथमिकता दी है और पेशेवर व निजी जीवन के बीच बैलेंस बनाकर रखा है.

आयुष्मान के आने वाले प्रोजेक्ट्स

आयुष्मान को हाल ही में ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था. अब वह एक नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी उनके साथ होंगे. यह फिल्म 2025 में रिलीज़ होने वाली है.

आयुष्मान खुराना की कहानी न केवल सफलता की सीख है, बल्कि बैलेंस लाइफ जीने और परिवार को प्राथमिकता देने की प्रेरणा भी है. उन्होंने यह साबित किया है कि फेम के शिखर पर पहुंचकर भी अपनी जड़ों और रिश्तों से जुड़े रहना संभव है.

अगला लेख