इस खास अंदाज में अनुष्का ने किया विराट कोहली को बर्थडे विश, शेयर की प्यारी फोटो
आज विराट कोहली 36 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेहद प्यारे अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसे देख फैंस बेहद खुश हो गए हैं.

आज विराट कोहली का बर्थडे है. इस खास मौके पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने बेहद प्यार भरे अंदाज में क्रिकेटर को विश किया है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें विराट अपने बच्चों बच्चों अकाय और वामिका को गोद में लिए हुए हैं. पोस्ट के कैप्शन में अनुष्का ने दिल और बुरी नज़र वाली इमोजी लगाई है. दोनों के फैंस को यह फोटो काफी पसंद आई है, जिस पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया -इसका इंतज़ार था. वहीं, दूसरे ने लिखा- अरे अकाय और वामी. एक अन्य ने कमेंट किया-राजा के साथ राजकुमार और राजकुमारी." विराट अकाय को बेबी कैरियर में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और वामिका उनके बाएं हाथ पर झूल रही हैं.
कोहली-शर्मा की फैमिली के बारे में
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फेमस सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. वर्ल्ड फेमस क्रिकेटर क्रिकेटर विराट कोहली ने साल 2017 में इटली में अनुष्का संग शादी रचाई थी. शादी के करीब 4 साल बाद उनके घर में बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम वामिका है. वहीं, इस साल उनके बेटे अकाय का भी जन्म हुआ. हालांकि, अभी तक दोनों बच्चों को फेस रीविल नहीं किया गया है. वहीं, दोनों अभी लंदन में रहते हैं.
विराट कोहली का करियर
विराट कोहली का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्हें अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक माना जाता है. विराट ने कई रिकॉर्ड और अवॉर्ड जीते हैं, जो उनकी लगन और मेहनत का सबूत हैं. 2008 में अपने इंटरनेशनल डेब्यू से लेकर अब तक विराट ने 118 मैचों में भारत को रिप्रजेंट किया है, जिसमें उन्होंने 47.83 की औसत से 9,040 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर 254 रहा है. वह टेस्ट मैचों में भारत के लिए चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले और शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
वहीं, अनुष्का शर्मा का प्रोडक्शन हाउस है. यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस मदरहुड इन्जॉय कर रही हैं. इसके अलावा, अनुष्का जल्द ही चकदा एक्सप्रेस फिल्म में नजर आएंगी.