नाजायज है रुपाली गांगुली का बेटा, सौतली बेटी ईशा ने मां पर लगाए ये संगीन आरोप
इस बार एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने सीरियल अनुपमा को लेकर चर्चा में नहीं है. हाल ही में उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा का एक ट्विट वायरल हुआ, जिसके बाद से उनकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल मच चुकी है. रुपाली की सौतेली बेटी ईशा ने एक्ट्रेस पर धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं.

अनुपमा फेम रूपाली गांगुली को भला कौन नहीं जानता है? अक्सर वह अपने सीरियल को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ईशा वर्मा पहले भी उन पर कई आरोप लगा चुकी हैं.
अब ईशा ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने रूपाली और अविनाश के बेटे को लेकर कुछ चौंकाने वाले राज़ खोले हैं. ईशा ने कहा कि उनका बेटा रुद्रांश नाजायज है. टाइम्स नाउ/टेली टॉक इंडिया से बातचीत के दौरान ईशा वर्मा ने बताया कि उनके पिता अश्विन वर्मा ने उनकी मां को दो बार तलाक के कागजात दिए थे. इतना ही नहीं, वह बिना बताए भारत चले गए.
मीडिया से मिली बेटे की खबर
इस इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि उनके परिवार को रूपाली गांगुली और अश्विन की शादी के बारे में खबरों से पता चला था. इतना ही नहीं, बेटे की खबर भी मीडिया से ही मिली थी. इसके आगे ईशा ने कहा कि हमें कुछ भी नहीं बताया गया था. जब मैं भारत आई थी, तब मेरे पिता मुझसे मिलना नहीं चाहते थे. वह रूपाली और उनके बेटे के साथ थे, जो नाजायज तरीके से पैदा हुआ था. उनका कहना है कि वह प्रीमैच्योर था, लेकिन यह सब झूठ है. उनकी शादी फरवरी में हुई और उन्होंने अगस्त में बच्चे को जन्म दिया. मेरे पास इस बात के सबूत हैं.
क्या है पूरा मामला?
हाल ही मे ईशा का 2020 में किया गया एक ट्विट पोस्ट हाल ही में वायरल हुआ. इस पोस्ट में ईशा ने रुपाली पर अलग-अलग दवाइयां खिलाने का आरोप लगाया. साथ ही, यह दावा भी किया कि जब अश्विन के साथ उनका अफेयर था. ईशा ने यहां तक कहा कि जब भी वह अपने पिता को फोन करती थीं, तो एक्ट्रेस उन्हें जान से मारने की धमकी देती थीं.