Begin typing your search...

अनीस बज्मी ने शाहिद कपूर के साथ मतभेद पर तोड़ी चुप्पी, क्या शाहिद करेंगे डायरेक्टर की फिल्म में काम?

कुछ समय पहले खबर आई थी कि शाहिद अनीज बज्मी के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, लेकिन यह फिल्म बंद हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर और एक्टर के बीच क्रिएटिव्स को लेकर समस्या आई थी, जिसके कारण शाहिद ने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ खींच लिए.

अनीस बज्मी ने शाहिद कपूर के साथ मतभेद पर तोड़ी चुप्पी, क्या शाहिद करेंगे डायरेक्टर की फिल्म में काम?
X
( Image Source:  Instagram/aneesbazmee and shahidkapoor )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 19 Nov 2024 8:03 PM

हाल ही में अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. कुछ समय पहले मीडिया में यह खबरें थी कि शाहिद और रश्मिका मंदाना के साथ अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म अगस्त 2023 में शुरू होने वाली थी, लेकिन क्रिएटिव डिफरेंसिस के चलते शाहिद कपूर इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए. इसके कारण यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई

हाल ही में अनीस बज्मी ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान हिंट दिया कि वह जल्द ही कॉमेडी फिल्म के लिए शाहिद कपूर के साथ काम करेंगे. अनीस ने कहा- मेरे दिमाग में अभी भी वह फिल्म है. इस दौरान उन्होंने शाहिद के काम की तारीफ की.

'न दुश्मनी न नाराज़गी'

अनीस बज्मी ने क्लियर किया कि उनके बीच कोई मतभेद या दुश्मनी नहीं है.अनीज बज्मी के इस स्टेटमेंट से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों साथ में काम कर सकते हैं. अपने वर्क स्टाइल को एक्सेप्ट करते हुए उन्होंने कहा सालों के एक्सपीरियंस के बाद अपनी अप्रोच को बदलना मुश्किल काम है.

फिल्म में करेंगे एक-साथ काम

इस इंटरव्यू के दौरान अनीस ने कहा शाहिद का भी काम करने और सोचने का अपना एक अलग तरीका है. उन्होंने कहा कि दोनों के विचार हमेशा मेल नहीं खाते, लेकिन उनका मानना ​​है कि यह बिल्कुल सही है. डायरेक्ट ने कहा कि अगर फ्यूचर में उनके सेंटीमेंट्स मैच करेंगे, तो वह एक-साथ काम जरूर करेंगे. साथ ही, अनीस ने बताया कि इसके बावजूद भी हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा. शाहिद हमेशा प्यार और रिस्पेक्ट देते हैं.

शाहिद कपूर का वर्क फ्रंट

शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उनकी आने वाली फिल्म 'देवा' है, जिसे मशहूर मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी, जो 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. वहीं, इस फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और कुबरा सैत भी लीड रो में नजर आएंगे. इसके अलावा शाहिद कपूर 'अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज' में काम करने जा रहे हैं. दूसरी ओर, अनीस बज्मी की बात करें तो कहा जा रहा है कि वह 'नो एंट्री' के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं.

अगला लेख