आर्यन खान अनन्या को इन वीडियोज के लिए करते थे ब्लैकमेल, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
अनन्या पांडे शाहरुख के लाडले की बेस्ट फ्रेंड हैं. अनन्या अक्सर इंटरव्यूज में अपनी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि आर्यन अपना काम करवाने के लिए उन्हें वीडियो लीक करने की धमकी देते थे.

हाल ही में अनन्या पांडे की CTRL फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनन्या के रोल को बेहद सराहा गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें डेली व्लॉग देखना पसंद है. इतना ही नहीं, वह व्लॉग भी बनाती हैं. हालांकि, उन्होंने इन वीडियोज को कभी शेयर नहीं किया है. इस बातचीत के दौरान अनन्या ने बताया कि कैसे उनके व्लॉग को शाहरुख के लाडले आर्यन खान ने उनके खिलाफ इस्तेमाल किया है.
एक्ट्रेस करती थीं व्लॉग शूट
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विहान समेत इस फिल्म के मेंबर्स ऑनलाइन कंटेंट के टाइप के बारे में बात कर रहे हैं. इस पर विहान ने कहा कि उन्हें रियल एस्टेट व्लॉग पसंद हैं, जबकि अनन्या ने बताया कि उन्होंने खुद भी डेली व्लॉगिंग में हाथ आजमाया है. एक्ट्रेस ने कहा, "मैं एक दिन में क्या करती हूं और क्या खाती हूं, यह रिकॉर्ड करती थी, लेकिन मैंने अभी तक इसे पोस्ट नहीं किया.
आर्यन ने किया अनन्या को ब्लैकमेल
फ़ोटोबूथ अभी-अभी Apple पर आया था. ऐसे में मैं, सुहाना और शनाया इस पर चीज़ें रिकॉर्ड करते थे. इस पर आर्यन हमें धमकी देता था कि अगर हम उसके लिए काम नहीं करेंगे तो वह उन वीडियो को लीक कर देगा.
अनन्या ने मज़ाकिया ढंग से इसे 'रैंडम ट्रॉमा स्टोरी' बताया, जबकि बातचीत के होस्ट कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने कहा कि किसी को 'आर्यन से बात करनी चाहिए'. इसके आगे अनन्या ने बताया कि वह मेकअप वीडियो भी बनाती हैं. साथ ही, जब वह तैयार होती हैं, तो आईने से बात भी करती हैं.
सुहाना का नंबर किया था लीक
हाल ही में एक इंटरव्यू में, अनन्या ने कबूल किया था कि उन्होंने एक बार गलती से सुहाना का नंबर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया था, जिसके कारण उनका फोन हैक हो गया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि "मैं उससे फेसटाइम कर रही थी और सुहाना फोन नहीं उठा रही थी. इसलिए मैंने फोटो का स्क्रीनशॉट लिया और इंस्टाग्राम पर यह कहते हुए डाल दिया, 'सुहाना की याद आ रही है, वह फोन नहीं उठा रही है.' इसके बाद सुहाना का नंबर लीक हो गया था.