Begin typing your search...

लंदन की एक शॉप में हुई थी Amitabh Bachchan की इंसल्ट, बिग बी ने 10 टाई खरीदकर सिखाया था ऐसे सबक

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी' 16 के मंच से एक किस्सा शेयर किया कि कैसे लंदन में एक शॉपकीपर ने उनका अपमान किया और सोचा की एक्टर 120 पाउंड की टाई अफोर्ड नहीं कर पाएंगे.

लंदन की एक शॉप में हुई थी Amitabh Bachchan की इंसल्ट, बिग बी ने 10 टाई खरीदकर सिखाया था ऐसे सबक
X
Image From Instagram : amitabhbachchan
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Published on: 13 Sept 2024 3:18 PM

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) शो में अपनी पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ के किस्से शेयर करते रहते हैं. इस दौरान 'केबीसी' 16 के हॉट सीट पर बैठे एक कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछा, 'क्या वह कभी शॉपिंग करने से पहले प्राइस टैग की जांच करते हैं.? जिसके बाद दिग्गज स्टार ने एक किस्सा सुनाया कि कैसे लंदन में एक शॉपकीपर ने उन्हें कम आंककर उनका अपमान किया.

टाई खरीद नहीं पाऊंगा

कंटेस्टेंट के सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि प्राइस टैग चेक करना नार्मल है. उन्होंने कहा, 'हम बस शॉपिंग कर रहे थे, और मैं एक टाई देख रहा था. उस समय मुझसे शॉपकीपर ने बेहद खराब अंदाज में टाई की कीमत 120 पाउंड बताई, क्योंकि शॉपकीपर को लगा मैं यह टाई खरीद नहीं पाऊंगा.' अपना रिएक्शन याद करते हुए, बिग बी ने कहा, 'मैंने तुरंत उनकी ओर देखा और जवाब दिया, 'मेरे लिए इनमें से दस पैक करो.' बिग बी ने कहा कि यह ऐसे पल हैं. जहां मुझे अपना भारतीय कॉंफिडेंट दिखाना बहुत जरुरी लगा. अमिताभ का कहना है कि कई बार हमें खुद इस तरह से साबित करना पड़ता है ताकि लोगों को कम आंककर उनका अपमान न किया जाए.

कॉकरोच से डरते हैं अमिताभ

इसी एपिसोड के दौरान अमिताभ ने कॉकरोच से अपने डर का भी खुलासा किया. बिग बी ने एक बार कॉकरोच को फंसाने की अपनी असफल कोशिश के बारे में एक पर्सनल किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा कि एक बार वह कीटनाशक से भरी बोतल के अंदर एक कॉकरोच को फंसाने में कामयाब रहे, लेकिन एक हफ्ते बाद वह उड़ गया. बता दें हाल ही में अमिताभ फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएं. जिसमें उन्होंने महाभारत काल के योद्धा अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है.

Amitabh Bachchan
अगला लेख