Begin typing your search...

शाहरुख़, रेखा और ऐश्वर्या की इन आदाओं पर फिदा हैं आलिया भट्ट,बोलीं- 'मैं इनके काम से हुई इंस्पायर'

आलिया भट्ट ने भारतीय सिनेमा के लिए तीन एक्टर्स को अपनी इंस्पिरेशन बताया है. एल्योर को दिए गए एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि उनके डियर जिंदगी के सह-कलाकार शाहरुख खान, दिग्गज अभिनेत्री रेखा और ऐश्वर्या राय के काम से वह इंस्पायर होती हैं. आलिया जल्द ही जिगरा, अल्फा, लव एंड वॉर और जी ले जरा में नजर आएंगी.

शाहरुख़, रेखा और ऐश्वर्या की इन आदाओं पर फिदा हैं आलिया भट्ट,बोलीं- मैं इनके काम से हुई इंस्पायर
X
Photo-Socal Media
संस्कृति जयपुरिया
By: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 20 Sept 2024 10:11 AM IST

मुंबई : आलिया भट्ट ने भारतीय सिनेमा के लिए तीन एक्टर्स को अपनी इंस्पिरेशन बताया है. एल्योर को दिए गए एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि उनके डियर जिंदगी के सह-कलाकार शाहरुख खान, दिग्गज अभिनेत्री रेखा और ऐश्वर्या राय के काम से वह इंस्पायर होती हैं.

“जब बात किसी ऐसे व्यक्ति से सीखने या प्रेरित होने की आती है जिसने स्क्रीन पर सबसे खूबसूरत तरीके से नृत्य को पेश किया है, तो मैं ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में सोचे बिना नहीं रह सकती. वह वाकई मंत्रमुग्ध करने वाली थीं और आज भी हैं. (उन्होंने) मुझे बहुत दिशा और बुद्धि भी दी. जब भी मेरे पास कोई गाना होता, मैं YouTube पर जाती, ‘ऐश्वर्या राय के गाने’ टाइप करती और वह आ जाता, और मैं उनके सभी गाने देखती, ताकि उनके हाव-भाव और जिस तरह से वह एक मूव से दूसरे मूव में जाती हैं, वह सहजता, जिस तरह से वह खुद को सहज होने देती हैं, लेकिन साथ ही, यह बिल्कुल सही और सटीक है और वह देखने में भी खूबसूरत हैं,” आलिया ने कहा.

आलिया ने रेखा को कहा-आइकन

आलिया ने रेखा को अपनी खूबसूरती के लिए प्रेरणास्रोत बताया. “जब भारतीय सिनेमा की बात आती है, तो एक व्यक्ति है जिसने सुंदरता को फिर से परिभाषित किया है, और वह रेखा हैं. वह युगों-युगों से एक आइकन हैं. चाहे वह उनके लाल होंठ हों या उनके लंबे बाल या जिस तरह से उन्होंने अपनी आँखें बनाई हैं, उनके बालों में प्रतिष्ठित फूल या गजरे, उनकी आँखों में वह भाव, जो जाहिर तौर पर आप नहीं बना सकते; यह केवल दर से आता है. लेकिन उन्होंने वास्तव में भारत और दुनिया भर में अपने द्वारा स्थापित सौंदर्य मानकों के साथ सबसे बड़ा प्रभाव छोड़ा है,” आलिया ने कहा. उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपनी “चाल” और भीड़-भाड़, उच्च दबाव वाले क्षणों में “खुद को कैसे संभालना है” के साथ संघर्ष करती रही हैं. यह रेखा ही हैं जिन्होंने इस मोर्चे पर उनकी मदद की है.

आलिया ने एक ऐसा मशहूर सीन भी चुना जिसे हर लड़की फिर से देखना चाहती है. उन्होंने आदित्य चोपड़ा की 1995 में बनी पहली निर्देशित फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का वह सीन चुना जिसमें शाहरुख खान का किरदार राज अपनी प्रेमिका काजोल के किरदार सिमरन से प्यार जताने के लिए पलटने को कहता है. आलिया जल्द ही जिगरा, अल्फा, लव एंड वॉर और जी ले जरा में नजर आएंगी.

अगला लेख