'मेट गाला' में 6 घंटे तक वॉशरूम नहीं गई थी Alia Bhatt, ट्रोलर्स ने बनाया एक्ट्रेस का मजाक, कहा- इनका जीवन कितना कठिन रहा होगा
हाल ही में आलिया भट्ट 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 2 में बतौर गेस्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' का प्रमोशन करने पहुंची थी. जहां उनके बयान ने ट्रोलर्स को ट्रोलिंग का ऐसा मौका दे दिया है. जहां एक्ट्रेस के बयान का मजाक बनाया जा रहा है. एक यूजर ने आलिया की तुलना अनन्या पांडे से भी की है.

हाल ही में आलिया भट्ट 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 2 का हिस्सा बनी. जहां एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' की टीम के साथ पहुंची थी. अब शो से एक्ट्रेस का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ट्रोलर्स उनके बयान का मजाक बना रहे हैं. दरअसल शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने आलिया से उनके मेट गाला 2024 की ऑउटफिट के बारें में पूछा. जिसके बाद आलिया ने ऐसा जवाब दिया कि अब हर उन्हें ट्रोल कर रहा है.
अर्चना पूरन सिंह ने आलिया से पूछा कि वह अपने मेट गाला 2024 आउटफिट में वॉशरूम में कैसे गईं?. जिसके जवाब में आलिया ने कहा, 'मैं लगभग 6 घंटे तक वॉशरूम नहीं गई. खैर, आलिया द्वारा दिया गया यह बयान अब ट्रोल्स और उनके मजाक बनाया जा रहा है. एक यूजर ने कॉमेंट्स सेक्शन में कहा, 'ले अनन्या पांडे बहन तेरी जिंदगी में तो मुझसे भी ज्यादा संघर्ष है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या...तो अब ये बी स्ट्रगल हुआ.' तीसरे ने लिखा, '6 घंटे तक वॉशरूम न जाना अब उसका स्ट्रगल है... हे भगवान, उसका जीवन कितना कठिन रहा होगा.' एक अन्य ने लिखा, 'कॉर्पोरेट लोगों से पूछिए... हम भी 8 घंटे तक इंतजार करते हैं.'
आलिया भट्ट मेट गाला 2024 लुक
आलिया भट्ट जब मेट गाला 2024 में गई थीं तो उन्होंने पॉपुलर डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइनर 23 फ़ीट लंबी साड़ी पहनी थी. आलिया की इस साड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और उनके लुक को बेहद पसंद किया था. वहीं हाल ही में आलिया लोरियल के लिए पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक किया. जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस इवेंट में एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. उन्हें मेटैलिक सिल्वर बस्टियर पहने देखा गया, जिसे उन्होंने ब्लैक ऑफ-शोल्डर जंप सूट के साथ पेयर किया था.
'जिगरा' में नजर आएंगी
बात करें आलिया के वर्क फ्रंट कि तो वह वसन बाला की निर्देशित फिल्म 'जिगरा' में नजर आएंगी. जिसमें उनके साथ खुशी कपूर के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना और सीनियर एक्टर मनोज पाहवा नजर आएंगे। यह फिल्म में एक भाई-बहन बॉन्ड की कहानी दिखाई जाएगी। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.