मामा के नक़्शे कदम पर चलेंगी Akshay Kumar की भांजी Simar Bhatia, वॉर ड्रामा से कर रही है डेब्यू
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. वह जल्द अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Aksay Kumar) ने एक पोस्ट शेयर किया है क्योंकि उनकी भांजी सिमर भाटिया इस साल फिल्म 'इक्कीस' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अक्षय ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक अखबार की तस्वीर शेयर की, जिसमें सिमर नजर आ रही है. वह अक्षय की बहन अलका की बेटी हैं.
पोस्ट को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन दिया, 'मुझे याद है जब मैंने पहली बार अखबार के कवर पर अपनी फोटो देखी थी. मैंने सोचा था कि यह सबसे बड़ी खुशी है. लेकिन आज मुझे पता है कि यहां आपके बच्चे की फोटो देखने की खुशी हर चीज को मात देती है.' उन्होंने यह भी कहा, 'काश मेरी मां आज यहां होती और कहती 'सिमर पुत्तर तू तो कमाल है'. आशीर्वाद दे मेरी बच्ची, आसमान तुम्हारा है. पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, रकुल सिंह सिंह ने रेड हार्ट वाली इमोजी शेयर की. हुमा कुरेशी ने लिखा, 'सिम सिम.' वहीं अन्य लोगों ने अक्षय को बधाई दी है.
वॉर ड्रामा बेस्ड होगी फिल्म
सिमर 'इक्कीस' में अगस्त्य नंदा के साथ डेब्यू करेंगी. फिल्म में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी हैं. 'इक्कीस' को सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के लाइफ पर बेस्ड एक वॉर ड्रामा माना जा रहा है. उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी. इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के तहत बनाया जा रहा है.
'स्काई फोर्स' में नजर आएंगे
वहीं संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर द्वारा डायरेक्टर, इस एरियल एक्शन एंटरटेनर फिल्म की पहली झलक रविवार को जारी की गई. मैडॉक फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर तीन मिनट से अधिक लंबा ट्रेलर पोस्ट किया. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कई भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद अक्षय कुमार का किरदार दुश्मनों से लोहा लेने के लिए तैयार है. फिल्म की टीम के मुताबिक, 'स्काई फोर्स' एक अनकही सच्ची कहानी है जो वर्दी में उन सभी लोगों की बहादुरी, भावना और देशभक्ति को दर्शाती है. फिल्म का निर्माण दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने किया है. 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.