'स्त्री 2' को खतरा? अक्षय कुमार-प्रियदर्शन की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन साथ में जब भी स्क्रीन पर आए हैं, उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्में ही दी हैं।

'हेरा फेरी', ‘भूल भुलैया’, ‘गरम मसाला’ जैसी फिल्मों से धमाल मचा चुकी ऐक्टर अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर साथ काम करने जा रही है। प्रियदर्शन ने बताया कि वह अक्षय कुमार के साथ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिलहाल, 'स्त्री' मेकर्स ने इस जॉनर में अपना वर्चस्व कायम कर रखा है लेकिन अब अक्षय और प्रियदर्शन के साथ आने से उनकी मोनोपॉली को चुनौती मिलेगी। दोनों के साथ आने की खबर से फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
बर्थडे पर फैंस को मिल सकता है गिफ्ट
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन साथ में जब भी स्क्रीन पर आए हैं, उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्में ही दी हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय के बर्थडे यानी 9 सितंबर को इस फिल्म के टीजर के तौर पर फैंस को बड़ा तोहफा मिल सकता है। टीजर में फिल्म के टाइटल के साथ ही अक्षय के रोल की भी झलक देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि प्रियदर्शन इस टीजर पर काफी मेहनत कर रहे हैं।
काले जादू पर बेस्ड होगी फिल्म
फिल्म के बारे में प्रियदर्शन ने इस साल अप्रैल में ही कन्फर्मेशन दी थी। उन्होंने कहा था कि अभी तक वह राम मंदिर के इतिहास पर बनने वाली डॉक्यू-सीरीज पर काम कर रहे थे जो अब खत्म हो चुकी है। अब वह अक्षय के साथ एक बहुत इम्पॉर्टेंट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसे एकता कपूर प्रड्यूस कर रही हैं। उन्होंने बताया था कि यह एक हॉरर फैंटसी फिल्म होने वाली है जिसमें ह्यूमर भी होगा। यह देश के सबसे पुराने अंधविश्वास यानी काले जादू पर बेस्ड है।
अच्छा होता है अक्षय के साथ काम करना
अक्षय कुमार के साथ काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए प्रियदर्शन ने कहा था, 'अक्षय के साथ काम करना हमेशा ही अच्छा होता है। एक-दूसरे के साथ हमारी पहली फिल्म से लेकर अब तक, हमेशा ही सबकुछ अच्छा रहा है। वह फिल्मों के दौरान इमोशंस को बहुत अच्छे से संभालते हैं। अक्षय के साथ वापसी के लिए एक अच्छे टॉपिक की तलाश कर रहा था और अब मुझे लगता है कि यह वही है।'